छात्र को अगवा कर एक करोड़ की फिरौती मांगी और मार डाला
नंदनगरी इलाके से एक 17 वर्षीय नौवीं के छात्र की अपहरण के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपहर्ताओं ने साहिल मेहरा के अपहरण के बाद एक करोड़ रुपये की फिरौती और फिर उसे मोदीनगर स्थित गंगनहर में बहा दिया। 24 घंटे के भीतर पुलिस ने इस वारदात से पर्दा उठाकर साहिल के चचेरे भाई पंकज किशोर (25) के अलावा चार अन्य अपहर्ताओं हापुड़ निवासी मुर्सलीन उर्फ सलीम, डासना निवासी शोएब व नसीमुद्दीन उर्फ छोटू, मेरठ निवासी सलमान को गिरफ्तार कर लिया। पंकज साहिल के सगे ताऊ का बेटा है। पुलिस की मानें तो रुपयों के लालच में पंकज ने ही अपहरण की पूरी साजिश रची। खबर लिखे जाने तक पुलिस गंगनहर में साहिल का शव तलाश कर रही थी।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : नंदनगरी इलाके से नौवीं के छात्र (17)का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। अपहर्ताओं ने छात्र साहिल मेहरा के पिता से फोन पर एक करोड़ की फिरौती मांगी और पुलिस तक मामला पहुंचते ही साहिल को नींद की गोली खिलाकर मुरादनगर स्थित गंगनहर में फेंक दिया। साहिल के चचेरे भाई पंकज किशोर (25) ने ही रुपये के लालच में पूरी साजिश रची थी, लेकिन राज खुलने के डर से हत्या करवा दी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर वारदात की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपित पंकज किशोर (25), हापुड़ निवासी मुर्सलीन उर्फ सलीम, डासना निवासी शोएब व नसीमुद्दीन उर्फ छोटू और मेरठ निवासी सलमान को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस गंगनहर में साहिल के शव की तलाश कर रही है।
साहिल का परिवार नंदनगरी के बी-1 ब्लॉक में रहता है और पिता संतराम का करोलबाग की गफ्तार मार्केट में मोबाइल, मनी एक्सचेंज और टूर एंड ट्रेवल्स का कारोबार है। साहिल जीटीबी एंक्लेव स्थित एक निजी स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र था। वह मंगलवार शाम ट्यूशन पढ़कर घर पहुंचा और शाम सात बजे पार्क जाने की बात कहकर निकल गया। इसके बाद उसका कुछ अता-पता नहीं चला। रात 10 बजे फोन कर मांगी फिरौती
रात करीब 10 बजे साहिल के पिता संतराम के मोबाइल फोन पर एक करोड़ की फिरौती के लिए कॉल आई। अपहर्ताओं ने संतराम की साहिल से बात भी कराई। इसके बाद पुलिस तक मामला पहुंचा और जिला पुलिस तुरंत हरकत में आते हुए अपराध शाखा को भी जांच में शामिल किया। टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर कॉल की लोकेशन डासना में मिली। शुरुआती जांच में ही पुलिस को साहिल के चचेरे भाई पंकज पर शक हो गया था। बृहस्पतिवार सुबह पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया। पंकज की निशानदेही पर पुलिस ने उसके चार अन्य साथियों को भी धर दबोचा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।