Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आभूषण कारोबारी की हत्या में शामिल बदमाश का जारी किया फोटो

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jun 2018 10:23 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली आदर्श नगर इलाके में 12 जून की दोपहर आभूषण कारोबारी हेमंत कौशल की हत

    Hero Image
    आभूषण कारोबारी की हत्या में शामिल बदमाश का जारी किया फोटो

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली

    आदर्श नगर इलाके में 12 जून की दोपहर आभूषण कारोबारी हेमंत कौशल की हत्या कर उनके शोरूम में लूटपाट करने वाले बदमाशों का अब तक पुलिस को सुराग नहीं मिल सका है। वारदात के बाद से पुलिस की कई टीमें लगातार लगी हुई हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी है। हालांकि पुलिस को वारदात में शामिल एक बदमाश की फोटो सीसीटीवी में मिली है। ऐसे में अब पुलिस ने उस बदमाश की पहचान के लिए उसका फोटो जारी किया और उक्त बदमाश के बारे में जानकारी देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच के क्रम में घटना स्थल से लेकर आसपास के इलाके में लगे करीब दो सौ सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है। कई सीसीटीवी फुटेज में बदमाश नजर आए हैं, लेकिन किसी भी फुटेज में उनके चेहरे साफ नजर आ नहीं रहे हैं। जहांगीरपुरी इलाके में मिले एक सीसीटीवी फुटेज में एक बदमाश का चेहरा साफ नजर आया है। इसके आधार पर उसके फोटो को जारी कर किया गया है।

    यह फुटेज वारदात से कुछ समय पूर्व की है, जहां एक दुकान में बदमाश में नजर आ रहा है। पुलिस अधिकारियों का आशंका है कि वारदात में शामिल बदमाश उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश या हरियाणा के हो सकते हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस वहां की पुलिस से भी संपर्क कर रही है और फोटो के आधार पर उसकी पहचान करने की कोशिश में जुटी है।

    बता दें कि घटना की दोपहर हेमंत कौशल आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन के पास राजन बाबू रोड स्थित अपने शोरूम में मौजूद थे, तभी बाइक सवार हेलमेट पहने दो बदमाश शोरूम में घुस आए थे। हेमंत व कर्मचारियों को पिस्टल के बल पर बंधक बनाकर लाखों के गहने बैग में भर लिए थे। लूटपाट के बाद भागने के क्रम में हेमंत ने बदमाशों को रोकने की कोशिश और उन्हें पकड़ लिया तो एक बदमाश ने उन्हे गोली मार दी थी, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई थी।