मुकेश गुज्जर का भगोड़ा बेटा व भांजा भी धरा
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने कुख्यात मुकेश गुज्जर के भगोड़े बेटे व भांजे को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने कुख्यात मुकेश गुज्जर के भगोड़े बेटे हिमांशु गुज्जर और भांजे विकास को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों एक वर्ष से बुलंदशहर में छुप कर रह रहे थे। उनपर हत्या, हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने हिमांशु गुज्जर पर 1.25 लाख का, जबकि विकास पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। उनके पास से कार, मोटरसाइकिल और तमंचा बरामद किया गया है। इससे पहले 17 जून को अपराध शाखा ने कुख्यात बदमाश मुकेश गुज्जर को गिरफ्तार किया था। कई मामले का आरोपित मुकेश नौ वर्ष से फरार चल रहा था।
अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त डॉ. जी राम गोपाल नाइक ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि हिमांशु गुज्जर और विकास उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर स्थित गांव में छुप कर रह रहे हैं। इसके बाद पुलिस की टीम ने 28 जून को बुलंदशहर में दबिश देकर हिमांशु गुज्जर और विकास को दबोच लिया। हिमांशु गुज्जर ने बीए द्वितीय वर्ष, जबकि विकास ने बीए प्रथम वर्ष तक की पढ़ाई की है।
पिता के फरार होने के बाद हिमांशु बहन के साथ अपने दादा के पास मंगलोपुरी में रह रहा था। वर्ष 2016 में मुकेश ने हिमांशु को कार खरीदकर दी थी। कुछ दिन बाद किसी ने कार जला दी थी। इसका शक स्थानीय व्यक्ति पर गया। इस पर मार्च 2017 में पिता, पुत्र और भांजे ने मिलकर सौरभ नामक व्यक्ति को गोली मार दी। हालांकि, वह बच निकला था। वहीं, दीपक नामक स्थानीय युवक ने हिमांशु की बहन से छेड़छाड़ कर दी थी। इस पर मुकेश ने बेटे को कट्टंा मुहैया कराया था। इसके बाद जून 2017 में मुकेश, हिमांशु और विकास ने मिलकर मंगोलपुरी में दीपक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से हिमांशु गुज्जर और विकास फरार चल रहे थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।