Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मित्राऊं एक्सटेंशन कॉलोनी हाइटेंशन तार से हुआ मुक्त

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 28 Jun 2020 07:35 PM (IST)

    रूद्बह्लह्मड्डश्रठ्ठ द्ग3ह्लद्गठ्ठह्यद्बश्रठ्ठ ष्श्रद्यश्रठ्ठ4 द्घह्मद्गद्ग श्रद्घ ह्लद्गठ्ठह्यद्बश्रठ्ठ

    मित्राऊं एक्सटेंशन कॉलोनी हाइटेंशन तार से हुआ मुक्त

    जासं, पश्चिमी दिल्ली : नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्थित मित्राऊं एक्सटेंशन कॉलोनी के घरों के ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तारों को हटा दिया गया। इसके साथ ही यह कॉलोनी 11000 किलोवाट के हाइटेंशन तारों से मुक्त हो गई। जिन सैकड़ों घरों के ऊपर से हाइटेंशन तार निकल रहा था, वहां के निवासी छतों पर उठने-बैठने से घबराते थे। अब वे अपने छत पर कमरे भी बना सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय विधायक एडवोकेट कैलाश गहलोत के प्रयास से कॉलोनी के छतों के ऊपर से तार हटाने का काम इलाके की बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस के माध्यम से किया गया। जिसके ऊपर 67 लाख रुपये खर्च हुआ है। बिजली के हाइटेंशन तारों को हटाए जाने के बाद मित्राऊं एक्सटेंशन के निवासियों ने विधायक व दिल्ली सरकार के परिवहन, राजस्व मंत्री एडवोकेट कैलाश गहलोत का आभार जताया है।