मिथिला राज्य बनाने की मांग को लेकर दिया धरना
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: मिथिला राज्य बनाने की मांग को लेकर सोमवार को संसद मार्ग पर धरना दिया
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: मिथिला राज्य बनाने की मांग को लेकर सोमवार को संसद मार्ग पर धरना दिया गया। यह धरना अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति (दिल्ली) की ओर से आयोजित हुआ था। धरने में शामिल लोगों ने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द मांग को पूरा करने की अपील की। साथ ही अपनी मांगों का ज्ञापन राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम सौंपा।
लोगों को संबोधित करते हुए बिहार के झंझारपुर से सांसद वीरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि लंबे समय से मिथिला राज्य बनाने की मांग उठ रही है। मिथिला के लोगों के विकास के लिए यह कदम उठाना बेहद जरूरी है। वहीं, अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर कुमार झा ने सरकार से मैथिली शिक्षक की नियुक्ति, रोजगार सृजित कर पलायन पर रोक लगाने एवं रोजगारपरक शिक्षा दिए जाने की मांग भी की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।