Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल चोरी के शक में युवक की पीटकर हत्या, आरोपित गिरफ्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 16 Jun 2020 07:34 PM (IST)

    निजामुद्दीन इलाके में मंगलवार दोपहर मोबाइल चोरी के शक में एक युवक की लोहे की रॉड से पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात के समय युवक गौतम दरगाह में पानी पीने गया था।

    Hero Image
    मोबाइल चोरी के शक में युवक की पीटकर हत्या, आरोपित गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : निजामुद्दीन इलाके में मंगलवार दोपहर मोबाइल चोरी के शक में एक युवक की लोहे की रॉड से पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात के समय युवक गौतम दरगाह में पानी पीने गया था। घटना की सूचना के मिलने के बाद हजरत निजामुद्दीन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्राथमिक जाच के बाद पुलिस ने आरोपित 41 वर्षीय महताब को गिरफ्तार कर लिया है। उससे वारदात में इस्तेमाल प्लास्टिक का पाइप, लोहे की रॉड और प्लास्टिक टेप बरामद हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस उपायुक्त राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि गौतम अपने परिवार के साथ गौतमपुरी सी ब्लॉक में रहता था और मंगलवार को वह अपने निजी काम के लिए निजामुद्दीन इलाके में गया था। जहा प्यास लगने पर वह डीडीए पार्क के पास बनी एक दरगाह में पानी पीने चला गया। इस दरगाह का केयरटेकर महताब दरगाह के पास ही बैट्री चाìजग की दुकान चलाता है। उसका मोबाइल चोरी हो गया था। इस दौरान गौतम पानी पीकर दरगाह से निकला तो मेहताब को लगा कि गौतम ने उसका फोन चोरी किया है। उसने गौतम को पकड़ लिया और उसे एक ई- रिक्शा से बाध दिया। महताब ने लोहे व प्लास्टिक की रॉड से गौतम की पिटाई शुरू कर दी जिससे उसकी मौत हो गयी। मृतक को देखकर राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद एसएचओ इंस्पेक्टर मुकेश वालिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने करीब एक घटे बाद आरोपित महताब को सराय कालेखा इलाके से गिरफ्तार कर लिया।