Delhi Mayor Election Live News: दिल्ली में MCD मेयर का चुनाव फिर टला, AAP-BJP पार्षदों के बीच झड़प के बाद बैठक स्थगित
Delhi Mayor Election Live News Updates दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव आज मंगलवार को भी नहीं हो सका। सदन की कार्यवाही के दौरान हंगामा होने की वजह से बैठक को आगामी तारीख के लिए स्थगित कर दिया गया। जब तक नया मेयर नहीं चुना जाता है तब तक एमसीडी पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा कार्य देखेंगी। (Photo- Jagran)

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद सबकी निगाहें मेयर चुनाव पर टिकी हुई हैं। लेकिन आज यानी मंगलवार को भी दिल्ली को नई महापौर नहीं मिलेंगी।
दरअसल, सदन की कार्यवाही के दौरान हंगामे के चलते आज भी मेयर चुनाव नहीं हो सका।हंगामे के बाद बैठक को आगामी तारीख के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं, जब तक नए मेयर का चुनाव नहीं हो जाता है तब तक एमसीडी पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा कार्य देखेंगी। इससे पहले 6 जनवरी को चुनाव होना था, लेकिन आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच हुए हंगामे के चलते चुनाव नहीं हो पाया था।
बता दें कि छह जनवरी को बैठक जहां खत्म हुई थी, वहीं से आज मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू हुई थी। आज आप पार्षदों के 'शर्म करो, शर्म करो' के नारों के बीच पहले सभी मनोनीत सदस्यों को बारी-बारी से शपथ दिलाई गई। इसके बाद सभी निर्वाचित पार्षदों ने शपथ ली। वहीं, शपथ समारोह के दौरान भाजपा नेताओं ने "जय श्री राम" और "भारत माता की जय" के नारे भी लगाए।
The elections to the coveted posts of Mayor, Deputy Mayor of the Municipal Corporation of Delhi and Six members of the Standing Committee from the House will be done today. pic.twitter.com/3fKuiyqEeS
— ANI (@ANI) January 24, 2023
बैठक स्थगित होने के बाद अब सदन में सिर्फ आम आदमी पार्टी के पार्षद और नेता बैठे हुए हैं। आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने सदन में मौदूद आप पार्षदों की हाजिरी ली।

हंगामे की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सदन के बाहर दंगा नियंत्रित दस्ता तैनात किया गया है। इस दौरान पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान भी सदन के बाहर मौजूद हैं।

भाजपा की महापौर पद की प्रत्याशी रेखा गुप्ता ने आप पार्षद प्रवीण कुमार पर बीजेपी के पार्षदों के साथ हाथापाई करने का आरोप लगाया है। दूसरी बार सदन की बैठक स्थगित होने पर रेखा गुप्ता सदन के बाहर धरने पर बैठ गईं।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भाजपा के पार्षदों ने केजरीवाल चोर के नारे लगाए।
नारेबाजी के बीच 2 मिनट के लिए बैठक स्थगित।
Delhi Mayor Election में शपथ ग्रहण कार्यक्रम पूरा हो चुका है और अब महापौर के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी।
शपथ ग्रहण का कार्यक्रम पूरा, भाजपा के सभी सांसद सदन में मौजूद।
भाजपा पार्षद पुनीत शर्मा ने शपथ के बाद जय भाजपा तय भाजपा का नारा लगा दिया, जिसका आप पार्षदों ने विरोध किया तो भाजपा नेताओं ने लगाए मोदी-मोदी के नारे।
सदन में भाजपा पार्षदों ने लगाने शुरू किए मोदी मोदी के नारे।
भाजपा पार्षद राम किशोर शर्मा ने शपथ लेने के बाद लगाया, बागेश्वर धाम की जय का जयकारा।
सुल्तानपुरी से आम आदमी पार्टी की पार्षद बॉबी किन्नर ने सदन की सदस्यता की शपथ ग्रहण की। बता दें कि बॉबी किन्नर एमसीडी की पहली किन्नर पार्षद हैं।
मेयर चुनाव से पहले सदन की कार्यवाही जारी है। पूर्व महापौर व भाजपा पार्षद राजा इकबाल ने पंजाबी भाषा में शपथ ली।
सदन की बैठक शुरू होते ही सभी मनोनीत सदस्य बारी-बारी से शपथ ले रहे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी ने पहले मनोनीत सदस्यों की शपथ पर विरोध जताया है। आप नेता मुकेश गोयल ने एजेंडे के अनुसार सदन चलाने की मांग की।
दिल्ली नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर और सदन से स्थायी समिति के 6 सदस्यों के प्रतिष्ठित पदों के लिए आज चुनाव होगा। इसके मद्देनजर एमसीडी मुख्यालय के सिविक सेंटर में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, बैठक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 12 कमांडो और 70 सिविल डिफेंस वालंटियर्स मार्शल के तौर पर तैनात किए गए हैं।
Delhi | Heavy Security deployed inside Civic Centre, MCD Headquarters ahead of the elections to the coveted posts of Mayor, Deputy Mayor of the Municipal Corporation of Delhi and Six members of the Standing Committee from the House. pic.twitter.com/7QsMk8dKuK
— ANI (@ANI) January 24, 2023

निगम की बैठक के लिए सदन तैयार हो गया है। बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इस बार पीठासीन अधिकारी के आसन के सामने टेबल और कुर्सियां नहीं लगाई गई है। पिछली बार आप पार्षद ने टेबल और कुर्सी उठाकर मारने की कोशिश की थी।
दिल्ली नगर निगम की सदन की बैठक के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी। सिविक सेंटर में पार्षदों की केवल उन्हीं गाड़ियों को प्रवेश दिया जाएगा, जिस पर निगम द्वारा जारी स्टीकर लगा होगा। इसके अलावा राजनीतिक दलों की दूसरी गाड़ियों को प्रवेश नहीं मिलेगा। साथ ही सिविक सेंटर के ए-ब्लाक भूतल पर कार्यकर्ताओं के लिए स्क्रीन लगाई गई है, जहां वे कार्यवाही का सीधा प्रसारण देख सकेंगे।
सदन की बैठक चौथे तल पर निर्धारित है, जहां कार्यकर्ताओं का प्रवेश नहीं होगा। दिल्ली पुलिस ने भी सदन की सुरक्षा संभाल ली है। लगभग छह दर्जन पुलिसकर्मी सिविक सेंटर में तैनात रहेंगे। वहीं, सदन के भीतर 12 कमांडो और 70 सिविल डिफेंस वालंटियर्स मार्शल के तौर पर तैनात होंगे।
वहीं, आप सूत्रों का कहना है कि पार्टी पूरी तरह सतर्क है और सदन में कुछ भी अनैतिक नहीं होने देगी। भाजपा सदन में अनैतिक करेगी तो उसका विरोध किया जाएगा। भाजपा ने अगर कार्यसूची के अनुसार सदन नहीं चलाया और अपने तरीके से छह जनवरी की तरह मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ दिलाने की कोशिश की तो आप ऐसा नहीं होने देगी। हम चाहते हैं कि जनता के लिए जल्द से जल्द काम शुरू कर सकें। इसलिए आप सदन में बेवजह का हंगामा खड़ा नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा नगर निगम में कुछ भी अनैतिक करती है तो फिर आप चुप भी नहीं बैठेगी।
एमसीडी की जारी कार्यसूची के अनुसार अगर नगर निगम सदन की कार्यवाही हुई तो आम आदमी पार्टी (आप) विरोध नहीं करेगी। निगम द्वारा जारी कार्यसूची के अनुसार सदन में पहले निर्वाचित पार्षदों की शपथ होगी और उसके बाद मनोनीत पार्षदों की शपथ होगी, फिर महापौर, उपमहापौर और स्थायी समिति के छह सदस्यों का भी सदन में चुनाव होना है। यही व्यवस्था रही तो सदन में आप हंगामा नहीं करेगी। आप ने भाजपा से अपील की है कि कार्यसूची के अनुसार ही सदन चलाया जाए।
आप विधायक एवं पार्टी की ओर से एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने प्रेसवार्ता में कहा आप एमसीडी की कार्यसूची से सहमत है। मंगलवार को सदन की बैठक में हमारे पार्षद कार्यसूची का पालन करते हुए हिस्सा लेंगे। उम्मीद है भाजपा भी कार्यसूची का पालन करते हुए इसे चुनावी प्रक्रिया मानते हुए सहयोग करेगी। हम शुरू से कह रहे हैं कि संविधान व डीएमसी एक्ट के आधार पर चुनाव कराए जाएं तो हमें कोई आपत्ति नहीं होगी।
भाजपा महापौर प्रत्याशी रेखा गुप्ता ने कहा कि हमारा प्रयास है कि सदन नियमों के मुताबिक चले, साथ ही पार्षदों की शपथ कार्यसूची में तय किए गए क्रम के अनुसार ही कराई जाए। मुकेश गोयल, नेता, आप पार्षद दल आम आदमी पार्टी से आग्रह है कि सदन चलने दें और पार्षदों का शपथ ग्रहण होने दें, ताकि पार्षद जो काम रुके पड़े हैं, उन्हें करवा सकें।
दिल्ली नगर निगम में मंगलवार को अगर पार्षदों के शपथ ग्रहण की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई, तो फिर यह चुनाव अप्रैल तक के लिए टल सकता है, क्योंकि महापौर का कार्यकाल 31 मार्च तक ही है। ऐसे में अगर मंगलवार को शपथ नहीं हो पाई, तो फिर वार्ड समिति और स्थायी समिति के अध्यक्ष का चुनाव कराने का समय भी नहीं बचेगा। इस चुनाव में भी एक माह का समय लग जाता है।
निगम ने मतदान के लिए दो मतदान बूथ बनाया है। महापौर के चुनाव के लिए सफेद रंग की मतपेटी, उपमहापौर के चुनाव के लिए हरे रंग की मतपेटी और स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए गुलाबी रंग की मतपेटी बनाई गई है।
(नोट : स्थायी समिति के छह सदस्यों के लिए केवल 250 निर्वाचित पार्षद ही मतदान करेंगे।)
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अनुसार, पिछली बैठक में केवल एक सदस्य की शपथ हो पाई थी, लेकिन वह भी गोल्डन बुक पर हस्ताक्षर नहीं कर पाया था। ऐसे में अगर, पीठासीन अधिकारी ने मनोनीत सदस्यों की शपथ पहले कराई, तो हंगामा होना तय है। लेकिन, हंगामा किस सत्र में होगा, यह साफ नहीं है। हो सकता है कि आम आदमी पार्टी (आप) महापौर का चुनाव कराने के लिए मनोनीत सदस्यों की पहले शपथ पर विरोध तो दर्ज कराए, लेकिन सदन की कार्यवाही में व्यवधान पैदा न करे, यानी कार्यवाही को चलने दे।
दैनिक जागरण से बातचीत में पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने भाजपा और आप के साथ कांग्रेस से अपील की है कि वह सदन की बैठक सुचारु रूप से चलने दें।
