Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण आपके द्वार: रोदग्रान, लाल कुआं

    इतिहास लाल कुआं इलाके की बेहद पुरानी कॉलोनी रोदग्रान को कहते हैं। बताया जाता है कि 100 व

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 03 Dec 2017 09:56 PM (IST)
    जागरण आपके द्वार: रोदग्रान, लाल कुआं

    इतिहास

    लाल कुआं इलाके की बेहद पुरानी कॉलोनी रोदग्रान को कहते हैं। बताया जाता है कि 100 वर्ष से भी ज्यादा पुराना इतिहास इस इलाके का है। यहां पर रूई धुनने के लिए जिस तार का प्रयोग किया जाता है, उस तार को बनाने का काम कभी यहीं पर होता था, जिस वजह से इस इलाके को रोदग्रान के नाम से जाना जाता हैं। संकरी गलियों में पूरी कॉलोनी बसी हुई है, जिन गलियों के बेहद रोचक नाम भी हैं, जिसमें एक इमली वाली गली भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेषता

    यह इलाका ऐसी जगह स्थित है, जहां से सभी बड़ी मॉर्केट नजदीक पड़ती है। इसमें खारी बावली, सदर बाजार, अजमेरी गेट, चांदनी चौक और नया बांस के अलावा कई दूसरी मॉर्केट शामिल हैं। यहां रात के तीन बजे भी आपको खाने-पीने का सामान बाजार में मिल जाएगा। साथ ही पूरे इलाके में काफी चहल-पहल रहती है। तकरीबन आठ हजार की आबादी पूरे कॉलोनी में बसी हुई है। यहां के लोगों में आपस में काफी भाईचारा है। मुस्लिम आबादी के साथ कई घर हिंदुओं के भी हैं।

    समरी

    लाल कुआं के रोदग्रान कॉलोनी में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। पार्किग से लेकर अतिक्रमण, तारों के बढ़ते जंजाल, ठप पड़ी सीवर लाइन, दूषित पानी , स्ट्रीट लाइटों का न जलना और खस्ताहाल सड़कों की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। संकरी गलियां होने की वजह से यह परेशानी दोगुनी हो जाती हैं। आलम यह है कि रोदग्रान चौक पर अवैध रूप से वाहन खड़े रहते हैं, जिसकी वजह से सड़क पर चलने तक की जगह नहीं बचती है। रही सही कसर रेहड़ी-पटरी लगाने वालों और दुकानदारों ने पूरी कर दी है, जिन्होंने अवैध रूप से दुकानों का सड़क तक विस्तार कर लिया है। जनप्रतिनिधियों से लोग समस्याओं की शिकायत भी करते है, लेकिन उनका समाधान नहीं हो पा रहा है। लोगों का आरोप है कि जनप्रतिनिधि इलाके की समस्याओं तक को देखने के लिए नहीं आते हैं।

    अंवैध पार्किग से लोग हुए परेशान

    रोदग्रान चौक पर अवैध रूप से पार्किग होने से स्थानीय लोग काफी परेशान है। उनका कहना है कि कुछ वाहन तो पूरे वर्ष ऐसे ही खड़े रहते है और उन्हें कोई हटाने के लिए भी नहीं आता हैं। सड़क पर चलने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो चुका हैं। हर समय जाम जैसे हालात बने रहते हैं। लेकिन इसके लिए कुछ स्थानीय लोग भी जिम्मेदार है जो ऐसे ही बीच सड़क में वाहन खड़े करके चले जाते हैं। इन वाहनों के खड़े होने की वजह से आपात स्थिति में अग्निशमन की गाड़ी तक अंदर नहीं जा सकती हैं। वहीं कुछ लोग अवैध रूप से सड़क पर दुकान लगाकर बैठे हुए है, उनके कारण भी अव्यवस्था फैल रही हैं।

    तारों का बढ़ता जंजाल बना मुसीबत

    कॉलोनी में तारों का जंजाल इस कदर बढ़ गया है कि पूरा इलाका बदरंग नजर आने लगा है। हालात यह है कि बिजली, केबल, इंटरनेट और टेलीफोन की तार की पहचान करना भी मुश्किल है। तारों के बढ़ते जंजाल से लोग खौफ के साये में रहने को मजबूर हैं। संकरी गलियों में तारे घर से बिल्कुल सटी हुई है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता हैं। खंभे पर तारों का मकड़जाल होने की वजह से स्ट्रीट लाइट तक की रोशनी ठीक से नहीं पहुंचती है। वहीं कुछ जगह स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है, जिसकी वजह से रात के समय महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं। साथ ही रात के समय अंधेरे में असमाजिक तत्वों का जमावड़ा भी लगा रहता है।

    खस्ताहाल सड़कों पर लोग चलने को मजबूर

    हाल ही में गलियों में जो सीवर लाइन डालने का कार्य हुआ था, उसके बाद से सड़कें पूरी तरह से जर्जर हो गई हैं। आलम यह है कि संकरी गली में रात के अंधेरे में लोगों को बड़ी सावधानी से गुजरना पड़ता हैं। साथ ही इस कार्य के बाद से लोगों का आरोप है कि घरों में दूषित पीने का पानी आ रहा है। शाम के समय पानी की पाइपलाइन में रिसाव होने के चलते गलियों में कीचड़ जैसी स्थिति हो जाती है, जिससे फिसलन होती हैं। उनका कहना है कि कई बार छोटे बच्चे चोटिल भी हो गए हैं। बीते करीब दस महीने से यह समस्या कई गलियों में बनी हुई है, जिस ओर जनप्रतिनिधि बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

    लोगों की जुबानी

    स्थानीय लोगों की समस्याओं को जनप्रतिनिधि बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं लेते हैं। यहीं कारण है कि इलाके में समस्याओं का अंबार बढ़ता जा रहा है। बस अब तो चुनावी समय पर जनप्रतिनिधियों को लोगों की याद आती है, उसके बाद सब भुल जाते हैं।

    जाहिद

    तारों के जंजाल ने पुरानी दिल्ली को बदरंग बना दिया है। इस संबंध में कई बार कोर्ट स्थानीय निकायों को लताड़ भी लगा चुका है, उसके बाद भी हालात नहीं सुधर रहे है। खंभों पर इतनी तारे लदी है कि स्ट्रीट लाइट की रोशनी भी पर्याप्त नहीं दिखती हैं। वहीं कुछ जगह तो स्ट्रीट लाइट तक नहीं हैं।

    मोहम्मद तकी

    गली इमली वाली के पास की सड़क पूरी तरह से टूटी पड़ी है। शाम के समय पाइपलाइन में से पानी के रिसाव के कारण पूरी गली में कीचड़ हो जाती है। सीवर की सफाई भी लंबे समय से नहीं हुई है, जिस कारण उसका सीवेज भी बहता रहता हैं।

    हम्माद

    यहां पर पार्किग भी काफी बड़ी समस्या है। लोग ऐसे ही सड़क पर वाहन खड़े करके चले जाते हैं, जिससे जाम के हालात बन जाते है। कुछ वाहन तो स्थायी तौर पर खड़े रहते है, जिनकी शिकायत करने पर भी उन्हें यहां से हटाया नहीं जाता हैं।

    गुलजार

    स्ट्रीट लाइट न होने की वजह से कुछ गलियों में अंधेरा हैं। रात के समय महिलाएं असुरक्षित महसूस करती है। असमाजिक तत्वों के गलियों में खड़े होने से यह परेशानी ओर बढ़ जाती हैं। साथ ही पीने का पानी भी इलाके के लोगों को नहीं मिल रहा हैं। खस्ताहाल सड़कों पर लोग चलने को मजबूर हैं।

    नासिर अहमद

    सबसे बड़ी बात यह है कि जनप्रतिनिधि लोगों की परेशानियों को गंभीरता से सुनते नहीं है। अवैध रूप से पार्किग होने की वजह से रोदग्रान चौक की हालात बेहद बुरी हो गई है। ऊपर से तारों का जंजाल ने पूरे इलाके को बदरंग कर दिया है। पूरा सरकारी तंत्र भगवान भरोसे चल रहा हैं।

    यूसुफ नकी

    प्रतिनिधियों का आश्वासन

    सीवर और पानी की पाइपलाइन से जुड़ी समस्या की जिम्मेदारी विधायक की बनती है। अतिक्रमण और अवैध पार्किग के लिए स्थानीय लोग ही जिम्मेदार है। अगर इस संबंध में कोई शिकायत करेगा तो जरूर उचित कार्रवाई की जाएगी। स्ट्रीट लाइट के लिए बजट है, लेकिन वार्ड के विकास कार्यो के लिए जो 25 लाख का बजट मिला है, उसके लिए कोई टेंडर तक लेने को तैयार नहीं है। पूरी पुरानी दिल्ली में तारों की समस्या से लोग जूझ रहे है। वहीं लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए 24 घंटे उपलब्ध हूं।

    मोहम्मद सादिक, स्थानीय पार्षद

    दूषित पानी की समस्या हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर है। वार्ड के विकास के लिए निगम की ओर से सभी पार्षदों को बजट दिया जा चुका हैं। अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जहां पर अवैध रूप से वाहन खड़े होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, उस समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे।

    योगेंद्र सिंह मान, सूचना एवं प्रेस निदेशक, उत्तरी दिल्ली नगर निगम

    जागरण सुझाव

    -दूषित पानी आने की समस्या को दूर करने के लिए उचित कदम उठाए जाएं

    -अवैध रूप से पार्किग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

    -जिन दुकानदारों ने सड़क पर कब्जा कर लिया है, उस जगह को खाली कराकर अतिक्रमण मुक्त बनाया जाए।

    -तारों के बढ़ते जंजाल को खत्म करने के लिए स्थानीय निकाय गंभीरता दिखाएं।

    -सीवर लाइन ठप पड़े होने की समस्या को भी दूर किया जाए।

    -जो स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है, उन्हें बदला जाए।

    -टूटी सड़कों के पुन निर्माण का कार्य जल्द से जल्द कराया जाए।

    -जनप्रतिनिधि लोगों की समस्याओं का समाधान करने को लेकर प्रतिबद्धता दिखाएं।