Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल ने देखी फिल्म 'पारो-पिनाकी की कहानी' की स्क्रीनिंग, संजय सिंह की बेटी ने निभाई अहम भूमिका

    Updated: Mon, 15 Dec 2025 11:18 PM (IST)

    दिल्ली के फिल्म डिवीजन ऑडिटोरियम में अरविंद केजरीवाल ने 'पारो-पिनाकी की कहानी' फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग देखी। उन्होंने फिल्म की सराहना की। संजय सिंह ...और पढ़ें

    Hero Image

    अरविंद केजरीवाल ने फिल्म 'पारो-पिनाकी की कहानी' की स्पेशल स्क्रीनिंग देखी।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली स्थित फिल्म डिवीजन आडिटोरियम में फिल्म 'पारो-पिनाकी की कहानी' की स्पेशल स्क्रीनिंग देखी और फिल्म की तारीफ की। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता व पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया और आप से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह भी मौजूद थे। यह फिल्म संजय सिंह की पुत्री इशिता सिंह और अभिनेता संजय बिश्नोई की मुख्य भूमिकाओं पर आधारित है।

    सोमवार को फिल्म की स्क्रीनिंग देखने के बाद केजरीवाल ने कहा कि अभी हम लोगों ने 'पारो-पिनाकी की कहानी' फिल्म देखी और यह फिल्म बहुत अच्छी थी। केजरीवाल ने कहा कि इस फिल्म में दो खास मुद्दों को उठाया गया है। पहला मुद्दा उन लोगों का है जो सीवर के अंदर जाकर सफाई करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि हम 21वीं सदी में जी रहे हैं, फिर भी पूरे देश में आज भी बहुत सारे लोगों को सीवर के अंदर धकेल दिया जाता है और कई बार उनकी मौत हो जाती है। उन्होंने कहा कि दूसरा मुद्दा लड़कियों की खरीद-फरोख्त का है और यह फिल्म इन दोनों ही मुद्दों को बहुत ही संवेदनशील तरीके से दर्शाती है।