Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली HC का ED को आखिरी मौका, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में Arvind Kejriwal को मिली जमानत का किया है विरोध

    By VINEET TRIPATHIEdited By: Kushagra Mishra
    Updated: Tue, 14 Oct 2025 05:01 PM (IST)

    दिल्ली हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मिली जमानत पर जिरह के लिए ईडी को अंतिम मौका दिया है। ट्रायल कोर्ट द्वारा दी गई जमानत का ईडी ने विरोध किया था, और हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि अब और देरी नहीं होगी, और ईडी को बहस के लिए यह अंतिम अवसर दिया जा रहा है।

    Hero Image

    केजरीवाल को मिली जमानत मामले में जिरह के लिए हाई कोर्ट ने ईडी को दिया आखिरी मौका।

    जागरण संवाददता, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के प्रमुख एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मिली जमानत बहस के लिए अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) के पास आखिरी मौका है।

    अब ईडी इस मामले में सुनवाई को टाल नहीं सकेगा। दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश से स्पष्ट हो गया है कि अब मामले की सुनवाई में और अधिक देरी स्वीकार नहीं की जाएगी। असल में मनी लाॅन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी के प्रमुख एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट की ओर से जमानत दी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरविंद केजरीवाल को मिली इस जमानत का ईडी की ओर से विरोध किया गया था और ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई, जिस पर नियमित सुनवाई नहीं हो पा रही है।

    ईडी की ओर से Additional Solicitor General (ASG) के उपलब्ध नहीं होने का हवाला देकर मामले में बहस के लिए तारीख को आगे बढ़ाने की मांग की जाती रही है। ईडी ने एक बार फिर एएसजी के मौजूद न होने का हवाला देकर स्थगन की मांग की थी, जिसका अरविंद  केजरीवाल की तरफ से पेश हुए वकील ने विरोध किया।

    पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट से मिली जमानत को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने अब बहस करने के लिए ईडी को आखिरी मौका दिया है। कोर्ट ने आदेश में कहा कि ईडी को जिरह करने का आखिरी मौका दिया जाता है। ट्रायल कोर्ट ने मनी लाॅन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को जून 2024 में जमानत दी थी।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली हाईकोर्ट वकीलों पर सख्त, अदालत में पेशी के दौरान करना होगा ये काम