जेएनयूटीए ने अकादमिक कैलेंडर पर जताई आपत्ति
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय टीचर्स एसोसिएशन (जेएनयूटीए) ने जेएनयू प्रशासन अकादमिक काउंसिल को पास करने के लिए भेजे गए वर्ष 2020-21 के अकादमिक कैलेंडर ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय टीचर्स एसोसिएशन (जेएनयूटीए) ने जेएनयू प्रशासन अकादमिक काउंसिल को पास करने के लिए भेजे गए वर्ष 2020-21 के अकादमिक कैलेंडर को लेकर आपत्ति जताते हुए कहा कि जेएनयू प्रशासन द्वारा सीधे कैलेंडर को पास करने के लिए अकादमिक काउंसिल के पास भेजना और उसे 20 अक्टूबर तक पास करने के लिए कहना गलत है। जेएनयूटीए इसका विरोध करता है। जेएनयूटीए के अध्यक्ष प्रो. डीके लोबियाल ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को कैलेंडर के बजाय विवि परिसर में छात्रों की वापसी और आगामी पढ़ाई कैसे हो इस पर ध्यान देना चाहिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।