कन्हैया कुमार के नाम से FB पर कई एकाउंट पर असली एक भी नहीं
शेहला ने कहा कि कन्हैया ने कुछ दिनों पहले कहा था कि फेसबुक के अकाउंट को उन्होंने फिलहाल बंद किया हुआ है। कुछ अन्य लोग उनके नाम से पेज और एकाउंट चला रहे हैं, जिनसे उनका कोई संबंध नहीं है। गौरतलब है कि जेएनयू विवाद के दौरान काफी नकली एकाउंट
नई दिल्ली। देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद अंतरिम जमानत पर चल रहे जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के फेसबुक पर कई एकाउंट मौजदू हैं, लेकिन उनमें से असली कोई नहीं है। इसका खुलासा जेएनयू छात्र संघ की उपाध्यक्ष शेहला राशिद ने किया है।
JNU विवाद में अब आया नया मोड़, आरोपियों ने पूर्व VC को भी लपेटा
इस बाबत छात्र संघ उपाध्यक्ष शेहला राशिद ने अपने फेसबुक पेज के जरिये लोगों को कहा है कि वे इन नकली एकाउंट से जारी जानकारी के प्रति सतर्क रहें।
शेहला ने लिखा कन्हैया फिलहाल अपना फेसबुक अकाउंट नहीं चला रहे हैं। उसका फेसबुक एकाउंट है, लेकिन उसे अभी डीएक्टिव किया हुआ है। अगर कन्हैया फिर से अपना एकाउंट शुरू करता है तो हम उसका लिंक लोगों को शेयर करेंगे। शेहला के मुताबिक, जेल में बंद उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य के नाम के भी कई एकाउंट चल रहे हैं।
उन्होंने इन एकाउंट को चला रहे लोगों से अपील की है कि इन एकाउंट से जारी किसी भी जानकारी का इन छात्रों के खिलाफ उपयोग हो सकता है। ऐसे में जो भी इन एकाउंट का चला रहे हैं, वह जानकारी जारी करने में सतर्कता बरतें।
शेहला ने कहा कि कन्हैया ने कुछ दिनों पहले कहा था कि फेसबुक के अकाउंट को उन्होंने फिलहाल बंद किया हुआ है। कुछ अन्य लोग उनके नाम से पेज और एकाउंट चला रहे हैं, जिनसे उनका कोई संबंध नहीं है। गौरतलब है कि जेएनयू विवाद के दौरान काफी नकली एकाउंट फेसबुक पर सामने आए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।