Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगस्त में जारी होंगे जेएनयू के ऑनलाइन सेमेस्टर परीक्षा के नतीजे

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jul 2020 08:12 PM (IST)

    जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कई स्कूलों व विशेष केंद्रों ने लॉकडाउन के दौरान अपने छात्रों के लिए ऑनलाइन सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन किया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अगस्त में जारी होंगे जेएनयू के ऑनलाइन सेमेस्टर परीक्षा के नतीजे

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली, नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कई स्कूलों व विशेष केंद्रों ने लॉकडाउन के दौरान अपने छात्रों के लिए ऑनलाइन सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन किया है। जेएनयू के कुलपति प्रो. एम जगदीश कुमार ने बताया कि मई से लेकर जुलाई तक कई स्कूलों व विशेष केंद्रों ने अपने छात्रों के लिए ऑनलाइन सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन किया है। जिसमें 100 फीसद तक हाजिरी रही। इन छात्रों के नतीजे अगस्त के पहले व दूसरे सप्ताह तक आ जाएंगे। जेएनयू के अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रन्योरशिप, स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज, स्कूल ऑफ एनवायरनमेंटल साइंसेज, स्कूल ऑफ कंप्यूटर एंड सिस्टम साइंसेज, स्पेशल सेंटर फॉर नैनोसाइंसेज, स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी और स्कूल ऑफ इंजीनियरिग जैसे स्कूलों व विशेष केंद्रों की ऑनलाइन सेमेस्टर परीक्षा का संचालन इनके प्रोफेसरों ने किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुलपति ने कहा कि अप्रैल में ही यह सूचना सभी स्कूलों व केंद्रों को दे दी गई थी कि वह स्वयं से अपने छात्रों की सेमेस्टर परीक्षाओं को आयोजित करने के लिए स्वतंत्र हैं। जिसके दिशा-निर्देश वह खुद ही तय करें। जिन भी स्कूलों के छात्र लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन सेमेस्टर परीक्षा नहीं दे पाए हैं। उनकी परीक्षाएं विश्वविद्यालय के खुलने के बाद आयोजित की जाएंगी। हम सभी छात्रों की अकादमिक प्रक्रिया को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। केंद्र सरकार के कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के आधार पर ही जेएनयू को खोलने के फैसला किया जाएगा।