छोटी-छोटी बातों की भी मां से इजाजत लेते थे साहिर : जावेद अख्तर

जश्न ए रेख्ता के दूसरे दिन साहिर लुधियानवी पर आयोजित सत्र मैं पल दो पल का शायर हूं में कवि एवं गीतकार जावेद अख्तर ने कहा कि अपनी कविताओं के जरिए सच्चाई बयां करने और सही बात के लिए लड़ते समय कई बार उग्र रवैये के लिए जाने जाते साहिर असल जिदगी में बिल्कुल विपरीत थे। अख्तर ने कहा कि वह विरोधाभासी व्यक्तित्व वाले इंसान थे। यदि मैं कहूं कि वह अच्छे व्यक्ति थे तो उनके बारे में इससे अधिक उबाऊ बात और कोई नहीं हो सकती। जब वह अच्छे