Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन बेटियों की मां ने बेटे की चाहत में किया चार माह के मासूम का अपहरण, गाजियाबाद से की गई गिरफ्तार

    Updated: Wed, 19 Nov 2025 05:43 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है जिसने बेटे की चाहत में चार महीने के बच्चे का अपहरण कर लिया था। महिला ने बच्चे को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से अगवा किया था। पुलिस ने बच्चे को लोनी देहात से सकुशल बरामद कर लिया है। आरोपी महिला ने बताया कि उसकी पहले से ही तीन बेटियां हैं और वह बेटे की चाहत रखती थी, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। तीन बेटियां होने के बाद भी बेटा नहीं हुआ तो महिला ने चार माह के मासूम को अगवा कर लिया। मां की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला को लोनी देहात से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान मीरा सिटी की रहने वाली आरती के रूप में हुई है। उसके पास से मासूम को सकुशल बरामद कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूछताछ में उसने बताया कि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास उसने मासूम को उसकी मां के साथ देखा। आरती ने मासूम की मां से नजदीकियां बढ़ाईं। अक्सर वह उसे खिलाने के लिए जाने लगी। एक दिन मौका देखकर वह मासूम के साथ गायब हो गई। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

    उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया के 17 नवंबर को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ पर रहने वाली महिला ने चार माह के मासूम के गायब होने की शिकायत की। पीड़िता ने बताया कि वह अपने पति और चार बच्चों के साथ वहां रहती है। परिवार फुटपाथ पर जैकेट बेचता है। पीड़िता ने आरती पर ही शक जाहिर किया।

    पीड़िता ने बताया क कुछ दिनों पहले आरती ने आना शुरू किया था। वह बच्चों के लिए कुछ खाने-पीने के लिए लेकर आती थी और बच्चों के साथ खेलती थी। खासकर वह उसके चार माह के मासूम के साथ खेलने लगी। इस बीच, आरती मासूम के साथ गायब हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।

    पुलिस ने किसी तरह आरती का मोबाइल नंबर पता किया। जांच के दौरान पता चला कि आरती का मोबाइल फोन बंद है। पुलिस ने उसके मोबाइल की आखिरी लोकेशन देखी। टीम को उसकी लोकेशन लोनी देहात की मिली। उसके आधार पर महिला की तलाश शुरू हुई। पुलिस ने उसी दिन आरती को लोनी देहात से दबोच लिया।

    उसके पास से मासूम को सकुशल बरामद कर लिया गया। महिला ने बताया कि वह अपने पति राम प्रसाद के साथ मीरा सिटी, लोनी में रहती है। इनके यहां तीन बेटियां ही हैं। आरती को बेटे की चाहत थी। अक्सर उसका पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाना होता था, वहां उसे बच्चे को देखकर उसे अगवा करने की योजना बनाई। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

    यह भी पढ़ें- 'बच्चों को गैस चैंबर में डालने जैसा...', दिल्ली-NCR में गंभीर प्रदूषण के बीच स्कूलों में स्पोर्ट्स एक्टिविटीज कराने पर बोला SC