तीसरे प्रयास में हासिल की सफलता
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के रेजिडेंशियल कोचिग अकादमी से यूपीएससी की तैयारी करने वाले सूफियान अहमद ने परीक्षा में 303वां स्थान प्राप्त किया है।
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : जामिया मिल्लिया इस्लामिया के रेजिडेंशियल कोचिग अकादमी से यूपीएससी की तैयारी करने वाले सूफियान अहमद ने परीक्षा में 303वां स्थान प्राप्त किया है। मूल रूप से राजस्थान के चित्तौडगढ़ के रहने वाले सूफियान अहमद साल 2014 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से आर्किटेक्चर में स्नातक किया, इसके बाद कानपुर आइआइटी से एमटेक पूरा किया था। साल 2016 से वह लगातार सिविल सेवा परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे थे। 2018 में जामिया के आरसीए में प्रवेश लेकर तैयारी शुरू की। तीसरे प्रयास में उन्होंने सफलता हासिल की। सूफियान सिविल सेवाओं में आकर मुस्लिम समाज और अन्य समुदायों की महिलाओं की शिक्षा में बेहतरी के लिए काम करना चाहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।