Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइआइटी, डीयू और जामिया के वैज्ञानिकों की रैंकिग बेहतर

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 03 Nov 2020 10:52 PM (IST)

    यूएसए स्थित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने रिसर्च के क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले वैज्ञानिकों की एक रैंकिग जारी की है। व‌र्ल्ड रैंकिग ऑफ- साइंटिस्ट में आइआइटी दिल्ली के 63 दिल्ली विश्वविद्यालय के 1

    आइआइटी, डीयू और जामिया के वैज्ञानिकों की रैंकिग बेहतर

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

    अमेरिकी यूनिवर्सिटी स्टैनफोर्ड ने रिसर्च के क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले वैज्ञानिकों की एक रैंकिग जारी की है। व‌र्ल्ड रैंकिग ऑफ- साइंटिस्ट में आइआइटी दिल्ली के 63, दिल्ली विश्वविद्यालय के 18, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के आठ, जामिया मिल्लिया इस्लामिया के चार, एम्स के 12 व दिल्ली टेक्नोलॉजिकल विवि के तीन वैज्ञानिकों के नाम हैं। रैंकिग 22 क्षेत्रों में विभाजित की गई हैं। वैज्ञानिकों के अब तक प्रकाशित हुए शोधपत्रों की संख्या समेत अधिकाधिक लोगों द्वारा पढ़ने के आधार पर रैंकिग तैयार की गई है। दिल्ली के उच्च शिक्षण संस्थानों की बात करें तो रैंकिग में आइआइटी दिल्ली के सबसे ज्यादा 63 वैज्ञानिक शामिल हैं। विभिन्न क्षेत्रों की व‌र्ल्ड रैंकिग में दिल्ली के वैज्ञानिकों का स्थान इस प्रकार है- आइआइटी दिल्ली

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैज्ञानिक---क्षेत्र--व‌र्ल्ड वाइड रैंकिग

    मुनिश्वर नाथ गुप्ता--बायोटेक्नोलॉजी---84

    अनुराग एस राठौर--बायोटेक्नोलॉजी--112

    अनुश्री मलिक--बायोटेक्नोलॉजी---154

    एस सुशील--बिजनेस एंड मैनेजमेंट--190

    एके जैन--सिविल इंजीनियरिग--334

    भीम सिंह--इलेक्ट्रॉनिक्स--11

    विनोद प्रकाश शर्मा---मेडिसिन---84

    ---------- दिल्ली विश्वविद्यालय

    इंद्रजीत--एग्रोनॉमी--96

    रमेशचंद्र--बायोटेक्नोलॉजी---325

    अनिल कुमार--केमिकल इंजीनियरिग--227

    -------

    जामिया मिल्लिया इस्लामिया

    इमरान अली--एनालिटिकल केमेस्ट्री--24

    फैजान अहमद--बायोप्सिस--347

    ---------

    जामिया हमदर्द

    जावेद अली--फार्मेसी--969

    ------

    अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली

    राकेश कुमार--63

    हरपाल सिंह--एग्रीकल्चर--379

    संदीप कुमार-- अप्लाइड फिजिक्स--358

    विनोद के पाल--पिडियाट्रिक--384

    --------

    जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय

    दिनेश मोहन--इन्वायरमेंट साइंस--268

    इंदुशेखर ठाकुर--बायोटेक्नोलॉजी--503

    --------

    दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

    बीडी मलहोत्रा--एनालिटिकल केमेस्ट्री--429