Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाद्य सुरक्षा पर आइआइटी दिल्ली व संयुक्त राष्ट्र में साझेदारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 19 Jun 2020 07:50 PM (IST)

    खाद्य सुरक्षा को लेकर आइआइटी दिल्ली ने की संयुक्त राष्ट्र के साथ साझेदारी जागरण संवाददाता नई दिल्ली भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) दिल्ली ने संयुक्त राष्ट्र विश्व भोजन कार्यक्रम (यूएऩडब्ल्यूएफपी) के साथ मिलकर साझेदारी की है। इस साझेदारी की बदौलत आइआइटी दिल्ली देश में सरकार के खाद्य सुरक्षा के कार्यक्रम को प्रभावशाली बनाने के लिए काम करेगी। इसमें अनुसंधान करते हुए इस योजना को बढ़ावा दिया जाएगा। आइआइटी दिल्ली के निदेशक प्रो वी.रामगोपाल राव और व‌र्ल्ड फूड प्रोग्राम इंडिया के कंट्री डायरेक्टर बिशो पाराजुली के बीच इसको लेकर इस साझेदारी के दस्तावेज पर हस्ताक्षर हुए हैं। प्रो वी.रामगोपाल राव ने कहा कि भोजन पर भी संस्थान के शोधकर्ताओं की तरफ से काफी मजबूती से अनुसंधान किया जा रहा है। हमें गर्व है कि हम समाज पर असरदायक तरीके से उपयोग होने वाले शोध व नवाचार तकनीक को विकसित करने पर काम कर रहे हैं। इस दिशा में भविष्य में अच्छे परिणाम मिलेंगे। समाप्त राहुल मानव

    खाद्य सुरक्षा पर आइआइटी दिल्ली व संयुक्त राष्ट्र में साझेदारी

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

    भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) दिल्ली ने संयुक्त राष्ट्र विश्व भोजन कार्यक्रम (यूएनडब्ल्यूएफपी) के साथ मिलकर साझेदारी की है। इस साझेदारी की बदौलत आइआइटी दिल्ली देश में सरकार के खाद्य सुरक्षा के कार्यक्रम को प्रभावशाली बनाने के लिए काम करेगी। इसमें अनुसंधान करते हुए इस योजना को बढ़ावा दिया जाएगा। आइआइटी दिल्ली के निदेशक प्रो. वी रामगोपाल राव और व‌र्ल्ड फूड प्रोग्राम इंडिया के कंट्री डायरेक्टर बिशो पाराजुली के बीच साझेदारी के दस्तावेज पर हस्ताक्षर हुए हैं। प्रो. वी रामगोपाल राव ने कहा कि भोजन पर भी संस्थान के शोधकर्ताओं की तरफ से काफी मजबूती से अनुसंधान किया जा रहा है। हमें गर्व है कि हम समाज में असरदायक तरीके से उपयोग होने लायक शोध व नवाचार तकनीक विकसित करने पर काम कर रहे हैं। इस दिशा में भविष्य में अच्छे परिणाम मिलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें