Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोई भी समस्या हो तो सीधे मुझसे मेरे नंबर पर संपर्क करें : कमलजीत सहरावत

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 03 Jul 2020 09:18 PM (IST)

    ढ्ढद्घ ह्लद्धद्गह्मद्ग द्बह्य ड्डठ्ठ4 श्चह्मश्रढ्डद्यद्गद्व श्चद्यद्गड्डह्यद्ग ष्श्रठ्ठह्लड्डष्ह्ल द्वद्ग स्त्रद्बह्मद्गष्ह्लद्य4 श्रठ्ठ द्व4 ठ्ठह्वद्वढ्डद्गह्म यड्डद्वड्डद्यद्भद्गद्गह्ल स्द्गद्धह्मड्ड2ड्डह्ल

    कोई भी समस्या हो तो सीधे मुझसे मेरे नंबर पर संपर्क करें : कमलजीत सहरावत

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : द्वारका-बी वार्ड के अंतर्गत 185 सोसाइटियों में से 38 सोसायटियां ऐसी हैं जहां कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। सभी सोसायटियों में सैनिटाइजेशन का काम पूरा हो चुका है। पार्षद कमलजीत सहरावत ने बताया कि ऐसे कोरोना संक्रमित लोग जो होम आइसोलेशन में रह रहे हैं, उन्हें कूड़े को लेकर काफी समस्या हो रही है और आरडब्ल्यूए की तरफ से नियमित रूप से शिकायत भी मिल रही है। उन्हें परेशानी न हो, इसके लिए सफाई निरीक्षक के साथ बैठक की गई है, ताकि वे योजनागत ढंग से काम करें। सभी के पास मेरा मोबाइल नंबर उपलब्ध है, उन्हें किसी भी चीज की आवश्यकता या कोई शिकायत है तो वे सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं। साथ ही मानसून को ध्यान में रखते हुए नालियों की सफाई का काम दोगुनी तेजी से किया जा रहा है, ताकि समय पर उसे पूरा किया जा सके। साथ ही पार्को के रखरखाव की तरफ भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमलजीत सहरावत ने बताया कि कोरोना संक्रमण से निपटने में निगम की पूरी टीम जुटी है। जहां तक विकास कार्यो की बात है, उसके लिए निगम के पास फिलहाल फंड का अभाव है। अधिक से अधिक लोग कोरोना जांच के लिए आगे आएं, इसके लिए सोशल मीडिया की मदद से लोगों को जागरूक करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। लोग सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें, मास्क पहनकर ही घर से निकलें, थोड़े-थोड़े अंतराल पर हाथ धोएं व शारीरिक दूरी का ख्याल रखें, इसके लिए भी लोगों को बार-बार समझाया जा रहा है।