इस मामले में चूकीं UPSC टॉपर टीना डाबी, मन की इच्छा रही अधूरी
यूपीएससी टॉपर 2015 यानी टीना डाबी को अपनी पसंद का कैडर नहीं मिला। डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) ने अपना वैकेंसी चार्ट जारी कर दिया है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। यूपीएससी परीक्षा में टॉप करने वाली टीना को अपनी मनचाहा काडर नहीं मिला है। दिल्ली केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की ओर से आईएएस, 2015 में टॉपर रहीं टीना डाबी समेत 7 को राजस्थान कैडर दिया गया है।
हरियाणा में लिंगानुपात को बेहतर बनाने का इरादा
टीना ने IAS रिजल्ट के बाद इच्छा जाहिर की थी कि वह हरियाणा में लिंगानुपात को बेहतर बनाने और महिला सशक्तीकरण के लिए काम करना चाहती हैं।
UPSC टॉपर टीना डाबी की जुबां से अनायास नहीं निकला, 'मेरे पास मां हैै'
टीना को मिल सकती है राहत
टीना को मन माफिक हरियाणा कैडर तो नहीं मिला, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि राजस्थान में उन्हें महिला सशक्तीकरण से जुड़ी बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। वह IAS परीक्षा में टॉप करने वाली पहली दलित हैं।
यह है तरीका
हाई रैंक वाले कैंडिडेट्स को उनका मनपसंद कैडर दिया जाता है, हालांकि जरूरी भी नहीं है कि हर बार ही ऐसा हो।
जानकारों के मुताबिक कैडर का एलोकेशन (स्टेट, छोटे स्टेट और यूनियन टेरिटरीज) एक पेंचीदा मामला है। यह वैकेंसी, कोटा, कैंडिडेट्स का उसी स्टेट से होना या बाहरी होना जैसे कई मुद्दे हैं जिनके आधार पर कैडर दिया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।