Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप नेता आशुतोष का PM से निवेदन, पीड़ित परिवार के आंसू पोछें

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sun, 04 Oct 2015 05:11 PM (IST)

    आशुतोष ने प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़कर अपील की है कि वे बड़ा दिल दिखाएं और इस विषय पर चुप्पी तोड़ें। आप नेता का यह भी कहना है कि यह बेहद दुखद और अवांछित घटना है। ऐसे में प्रधानमंत्री को चाहिए कि गांव का दौरा करें और पीड़ित परिवार के आंसू

    Hero Image

    नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा के बिसाहड़ा कांड पर दिल्ली से शुरू हुई राजनीति अब राष्ट्रीय स्तर पर दस्तक दे चुकी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पीड़ित परिवार से न मिलने देने से नाराज आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने अब सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए। आशुतोष ने प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़कर अपील की है कि वे बड़ा दिल दिखाएं और इस विषय पर चुप्पी तोड़ें।

    आप नेता का यह भी कहना है कि यह बेहद दुखद और अवांछित घटना है। ऐसे में प्रधानमंत्री को चाहिए कि गांव का दौरा करें और पीड़ित परिवार के आंसू पोछें।

    गौरतलब है कि कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बिसाहड़ा में पीड़ित परिवार से मिलने गए थे, लेिन उन्हें परिवार से नहीं मिलने दिया गया था। वहीं, केजरीवाल के बिसाहड़ा गांव जाने पर भाजपा ने भी नाराजगी जताई थी। भाजपा का कहना है कि सीएम केजरीवाल और आप पार्टी इस दुखद घटना पर राजनीति कर रहे हैं।

    गौरतलब है कि 28 सितंबर को दादरी के बिसाहड़ा गांव में गोमांस के भ्रम में इकलाख की पीटकर हत्या कर दी थी, वहीं पिटाई से घायल बेटा दानिश अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।