Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Free Electricity Subsidy: दिल्ली में फ्री बिजली सब्सिडी के लिए अपनाने होंगे ये 5 आसान तरीके

    Free Electricity Subsidy दिल्ली में बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी पाने के लिए अब अप्लाई करना होगा। इसके लिए उन्हें कई तरीके दिए गए हैं। आइए जानते हैं कौन कौन से वो पांच आसान तरीके हैं जिसको फॉलो करके यह सब्सिडी जारी रखी जा सकती है।

    By Prateek KumarEdited By: Updated: Wed, 14 Sep 2022 07:22 PM (IST)
    Hero Image
    Delhi Free Electricity Subsidy: दिल्ली में फ्री बिजली सब्सिडी के लिए अपनाने होंगे ये 5 आसान तरीके

    नई दिल्ली, आलनाइन डेस्क। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बिजली उपभोक्ताओं की सब्सिडी को लेकर बुधवार को प्रेस वार्ता में कहा कि अब सब्सिडी पाने के लिए अप्लाई करना होगा। दिल्ली में बिजली उपभोक्ताओं के लिए यह अब अनिवार्य होने जा रहा है कि अगर उन्हें बिजली बिल पर सरकार की सब्सिडी चाहिए तो इसके लिए उन्हें अप्लाई कर बताना होगा। आइए जानते हैं कि दिल्ली में बिजली उपभोक्ताओं को को सब्सिडी लेने के क्या क्या तरीके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनलाइन और आफलाइन दोनों तरीकों से करें अप्लाई 

    सबसे पहले यह जान लें कि बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी लेने के लिए सरकार ने दो तरीके उपलब्ध कराएं हैं। पहला आनलाइन दूसरा ऑफलाइन। बता दें कि दिल्ली में आबादी का एक बड़ा तबका वर्किंग है। इसलिए समय की कमी के कारण ये लोग सरकार की आनलाइन सुविधाओं का इस्तेमाल कर बिल जमा और जानकारी घर या ऑफिस बैठै लेते हैं। इसलिए सरकार ने दोनों माध्यम में यह सुविधा दी है। आइए जानते हैं सबसे पहले आनलाइन अप्लाई करके कैसे बिजली सब्सिडी को जारी रख सकते हैं।

    7011311111 नंबर पर करें व्हाट्सऐप

    इस नंबर पर सबसे पहले आपको व्हाट्सऐप पर हाई (HI) भेजना होगा। इसके बाद एक आपके चैट में एक मैसेज आएगा इसमें लिखा होगा, 'Welcome to Delhi Government Power Subsidy portal. To avail Delhi power subsidy, please proceed.' यहां पर ध्यान रखिएगा कि आगे बढ़ने से पहले भाषा का चुनाव जरूर कर लें। हिंदी या इंग्लिश चुनने के बाद आप सीए (CA) नंबर जो नंबर बिल पर लिखा होता है उसको डालेंगे। डिटेल कंफर्म करने के बाद आप सब्सिडी के लिए स्वत: रजिस्टर्ड हो जाएंगे। यहां पर यह भी बता दें कि जिन लोगों ने सीए नंबर के साथ अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवाया है, उन्हें सब्सिडी के लिए मैसेज भेजा जाएगा।

    7011311111 नंबर पर करें मिस्ड कॉल

    इस नंबर पर मिस्ड कॉल करके भी आप बिजली सब्सिडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यहां पर मिस्ड कॉल देते ही आपको एक मैसेज आएगा जिसके निर्देश को पढ़ते हुए आप सब्सिडी के लिए रजिस्टर हो सकते हैं।

    बिल के साथ सब्सिडी फार्म पर बने क्यू आर कोड को करें स्कैन

    बिजली के नवीनतम बिल के साथ मिले सब्सिडी के फार्म पर बने क्यू आर कोड को स्कैन करें इसके बाद इसके निर्देश का पालन करें। इसके फार्म को भरने के बाद सब्सिडी मिलती रहेगी।

    मैसेज से करें रजिस्टर

    यहां पर आपको यह भी बता दें कि आप सिर्फ मैसेज से भी यह पूरी प्रकिया आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपने बीएसइएस पर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मिले एसएमस पर आए लिंक को भर सकते हैं। इससे भी आपकी सब्सिडी बंद नहीं होगी।

    ऑफलाइन तरीके से भी करें रजिस्टर

    इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नवीनतम बिल के साथ मिले सब्सिडी फार्म को पूरी सही जानकारी के साथ भर कर अपने नजदीकी बिजली कार्यालय में जमा करना होगा।