Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफिस-घरों में मनाई होली, मांगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 01 Mar 2018 07:33 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : होली के रंग में बृहस्पतिवार को हर कोई सराबोर नजर आया। अ

    ऑफिस-घरों में मनाई होली, मांगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : होली के रंग में बृहस्पतिवार को हर कोई सराबोर नजर आया। ऑफिसों से लेकर स्कूलों तक में होली की पूर्व संध्या पर लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी। हर ओर गुलाल उड़ाए गए, गुझिया-मिठाई खिलाकर लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाया। जिन लोगों को शहर से बाहर अपने घरों को जाने के लिए बस-ट्रेन पकड़नी थी वे लोग जल्दी अपना काम निपटाकर दोपहर से ही निकल गए। वहीं, स्कूलों में भी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने होली खेली। ज्यादातर स्कूलों में बच्चों की छुट्टी पहले ही हो चुकी है। इसलिए स्कूलों में सिर्फ शिक्षक ही आए और होली मनाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुमायूंपुर में होली मिलन समारोह

    गौतम नगर, हुमायूंपुर गांव, सफदरजंग एंक्लेव व ग्रीन पार्क में भाजपा की प्रदेश मंत्री सुमित्रा दहिया की ओर से आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में लोगों ने हर्बल गुलाल व प्राकृतिक रंगों से होली खेली। इस दौरान पूर्व विधायक अनिल शर्मा, हौजखास से पार्षद अनिल शर्मा, जिला पदाधिकारी जितेंद्र गौड़, प्रशांत, विनोद करुतिया, रघुविंदर तेवतिया, जय भगवान, अनिल गुर्जर, अशोक गौतम, जनक गुप्ता, धरमपाल, नीलम महतो, कविता, शान मोहम्मद व कुमुद आदि मौजूद रहे। सुमित्रा दहिया ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि कहा कि आज हमें अपने अंदर की नकारात्मकता को जलाने का दिन है, ताकि हम फिर से नई ऊर्जा के साथ जीवन व्यतीत कर सकें। उन्होंने अपील की कि लोग धर्म-संप्रदाय का भेदभाव भुलाकर प्रेम भाव से होली खेलें और एकता की मिसाल कायम करें। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं ने डांस किया और होली गीत गाया। कॉलोनियों में शाम को होलिका दहन के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर व मिठाई खिलाकर होली की बधाई दी। कई जगह ढोल नगाड़े के बीच गोली के गीत बजाए गए। होली के एक दिन पूर्व बृहस्पतिवार को भी लोगों ने जमकर रंग खेला, वहीं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज चौहान ने शेख सराय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। लोगों को गुझिया व मिठाई खिलाकर और अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई।

    ऑफिसों में भी हुए कार्यक्रम

    ज्यादातर ऑफिसों में होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया था, जहां काम करने वालों को जल्द अपना काम खत्म करने के बाद पहुंचना था। यहां गुलाल के साथ ही मिठाइयों की व्यवस्था की गई थी। जहां हर कोई अधिकारी और कर्मचारी का भेद भूलकर गले लगकर होली की बधाई देने में लगे थे। हर रंग के गुलाल से पुते चेहरे लोगों पर छाए उमंग को दर्शा रहा था। होली के पहले अंतिम कार्य दिवस होने के कारण बृहस्पतिवार को सुबह कार्यालय में पहुंचने के साथ ही हर कोई होली की तैयारियों की चर्चा में ही लगा रहा। दोपहर होने तक होली का खुमार हर किसी के सिर चढ़कर बोलने लगा। सभी अपना काम जल्द खत्म करने में लगे थे, ताकि कम से कम जल्दी घर पहुंचकर होली की तैयारी कर सकें। यह स्थिति ओखला औद्योगिक क्षेत्र, जसोला विहार, लाजपत नगर, साउथ एक्स, ग्रीन पार्क, साकेत, हौजखास, नेहरू प्लेस, कैलाश कॉलोनी, ग्रेटर कैलाश, ईस्ट ऑफ कैलाश, वसंत कुंज, वसंत विहार सहित सभी प्रमुख स्थानों पर स्थित सरकारी और निजी कार्यालयों का रहा, वहीं शेख सराय, यूसुफ सराय, नेब सराय, कोटला मुबारकपुर समेत लगभग सभी गांवों और कॉलोनियों में लोगों ने जमकर रंग खेला। बच्चों का तो यह कहना था कि अब होलिका दहन हो गया तो अब अबीर-गुलाल से रंग भी खेल लिया जाए।

    ट्रेन पकड़ने की रही जल्दी

    कई ऐसे लोग जिन्हें जल्द ट्रेन पकड़कर दूर अपने घर जाना था, वे अपने साथ ही बैग पैक कर कार्यालय पहुंचे थे। वहीं, किसी को रात में ट्रेन पकड़नी थी, इसके लिए उन्हें जल्द घर पहुंचकर पैकिंग करनी थी। कई ऐसे भी लोग थे जो अपनी व्यस्तता के कारण अपने बच्चों के लिए अब तक होली की खरीदारी भी नहीं कर पाए थे। उनके बच्चे उन्हें घर से बार-बार फोन कर बाजार ले चलने की जिद में लगे थे। जिन्हें दूसरे शहर स्थित अपने घर नहीं जाना था वे लोग बार-बार फोन पर परिजनों से बात करते देखे गए।

    लोगों ने की खुशहाली की कामना

    लोगों ने होलिका पूजा में गन्ना व गेहूं की बालिया आदि चढ़ाई। मान्यता है कि होलिका में इन्हें डालने से तमाम रोग दूर हो जाते हैं। इसके साथ ही लोगों ने गंगाजल, पंच पात्र, एक लोटा जल, गंधाक्षत, पुष्प, धूप, चंदन, अबीर-गुलाल, हल्दी, बताशा, नारियल, दीप, घटी, तांबूल, सुपाड़ी और मौली, कच्चे सूट की पीडिया, सरसों व उबटन आदि चढ़ाया। लोगों ने कच्चे आम, नारियल, भुट्टे, चीनी के बने खिलौने, घर की बनी मिठाई, गुझिया, नई फसल का कुछ भाग भी चढ़ाया। गेहूं, उड़द, मूंग, चना, जौ, चावल, और मसूर, पके गेहूं और चने की बालिया और फली की आहुति दी। मान्यता है कि होलिका की पूजा करने से घर में सुख समृद्धि आती है, वहीं, शास्त्रों और पुराणों में होलिका दहन से विभिन्न बीमारियों के दूर होने की बात भी की कही गई है। होलिका दहन के दौरान लोगों ने देश में शांति-समृद्धि की कामना की और अपने से बड़ों का आशीर्वाद लिया।

    comedy show banner
    comedy show banner