Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परेड में शहीद साथियों को याद किया

    By Edited By:
    Updated: Sat, 22 Oct 2011 12:26 AM (IST)

    बाहरी दिल्ली, जागरण संवाददाता : अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए प्राण न्योछावर करने वाले शहीद पुलिसकर्मियों की याद में शुक्रवार को किग्जवे कैंप स्थित पुलिस मैदान में शोक परेड का आयोजन किया गया। साथियों को नमन करते हुए उनकी याद में दो मिनट का मौन रखा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन को सभी केंद्रीय पुलिस संगठन एवं राज्यों की पुलिस की ओर से शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।

    दिल्ली पुलिस आयुक्त बृजेश कुमार गुप्ता ने सभी अर्धसैनिक पुलिस संगठनों और पुलिस बलों के शहीद पुलिसकर्मियों के नामों की घोषणा की।

    पूर्व पुलिस आयुक्त सुभाष टंडन, एम बी कौशल, अजयराज शर्मा, आरएस गुप्ता, केके पाल के साथ दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शहीद स्मारक स्थल पर पुष्पाजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पिछले वर्ष देशभर में विभिन्न केंद्रीय पुलिस संगठनों और पुलिस बलों में 1 सितंबर 2010 से 31 अगस्त 2011 तक कुल 634 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों का बलिदान देकर अपने अन्य साथियों के सामने अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।

    21 अक्टूबर 1959 को भारतीय पुलिस बल की एक टुकड़ी लद्दाख क्षेत्र में मातृभूमि की रक्षा के लिए तैनात की गई थी। वहीं एक पहाड़ी पर छिपे चीनी सैनिकों ने घात लगाकर भारतीय टुकड़ी पर हमला कर दिया। हमले में 10 जवान मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए। तब से ही सभी केंद्रीय पुलिस संगठनों और पुलिस बलों में 21 अक्टूबर का दिन शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner