Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने में स्वामी सहजानंद सरस्वती की भूमिका अभूतपूर्व: शहनवाज हुसैन

    नई दिल्ली में युवा चेतना द्वारा स्वामी सहजानंद सरस्वती की पुण्यतिथि मनाई गई। भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और युवा चेतना के संयोजक रोहित कुमार सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। हुसैन ने समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा में लाने में स्वामी जी के योगदान को अभूतपूर्व बताया। उनके नाम पर संस्थान न होने पर कांग्रेस की आलोचना की। सिंह ने उन्हें सामाजिक न्याय का आधार स्तंभ बताया और प्रधानमंत्री मोदी से बिहटा हवाई अड्डे और कृषि विश्वविद्यालय का नाम उनके नाम पर रखने का आग्रह किया।

    By Jagran News Edited By: Kushagra Mishra Updated: Thu, 26 Jun 2025 05:20 PM (IST)
    Hero Image

    स्वामी सहजानंद सरस्वती पुण्यतिथि समारोह में पुष्पांजलि अर्पित करते पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह और अन्य।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: साउथ एवेन्यू में युवा चेतना के तत्वावधान में विश्व के महान किसान-मजदूर नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती की पुण्यतिथि पर समारोह का आयोजन किया गया।

    पुण्यतिथि पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों ने स्वामी सहजानंद सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

    शाहनवाज हुसैन ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा में लाने के लिए स्वामी सहजानंद सरस्वती ने अभूतपूर्व भूमिका का निर्वहन किया।

    कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती ने वंचित वर्ग के समग्र विकास के लिए राष्ट्रीय अभियान चलाया। कांग्रेस पर कटाक्ष किया कि ऐसे कई नेता हैं जिन्होंने कई हवाई अड्डा पर अपने नाम का कब्जा कर लिया है तो फिर गरीबों के नेता स्वामी सहजानंद के नाम पर हवाई अड्डा और कोई महत्त्वपूर्ण संस्थान क्यों नहीं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा सरकार में ही स्वामी जी की स्मृति में जारी हुआ डाक टिकट

    पुण्यतिथि समारोह की अध्यक्षता करते हुए युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती सामाजिक न्याय के आधार स्तंभ थे।

    बिहार सहित देश में समानता के स्थापना के लिए स्वामी जी ने बड़ी लड़ाई लड़ी। भाजपा सरकार ने ही पहली बार स्वामी सहजानंद सरस्वती के स्मृति में डाक टिकट जारी किया था।

    कहा कि हमें विश्वास है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बिहटा का हवाई अड्डा उनके नाम पर करेगी। उनके नाम पर कृषि विश्वविद्यालय खोलने का भी आग्रह प्रधानमंत्री से किया गया है।

    कहा कि बिहार और पूरे देश में स्वामी सहजानंद सरस्वती के समर्थक और वंशज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं।पुण्यतिथि समारोह का संचालन रणजीत चौधरी ने किया। इस अवसर पर राजमल जैन, रोहित चौधरी, प्रमोद सिंह, संजीव पाल, रामाश्रय पासवान, नवीन ठाकुर, जयप्रकाश शर्मा, माधव चौधरी, परवेश सिंह आदि उपस्थित रहे।