Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति के कंधे पर पत्नी की लाश... कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर

    Updated: Tue, 18 Nov 2025 09:07 AM (IST)

    एक दुखद घटना में, एक पति को अपनी पत्नी के शव को कंधे पर ढोने के लिए मजबूर होना पड़ा। यह खौफनाक मंजर कैमरे में कैद हो गया, जिसने सिस्टम की संवेदनहीनता और गरीबों की हालत को उजागर किया। इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली में महिंद्रा पार्क पुलिस थाना इलाके राजस्थान उद्योग नगर में पत्नी की हत्या के बाद सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव को कंधे पर लादकर नाले की ओर जाते हुए आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस का कहना है कि आराेपी विष्णु शर्मा आदतन अपराधी पाया गया है और वह पूर्व में आबकारी अधिनियम और घर में चोरी के तीन मामलों में शामिल रहा है।

    उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि जहांगीरपुरी के राजस्थान उद्योग नगर में रहने वाला आरोपी विष्णु शर्मा अपनी पत्नी पर किसी अन्य व्यक्ति से संबंध होने का शक करता था। 13 नवंबर की रात दोनों के बीच गंभीर विवाद हुआ, जिसके दौरान आरोपी ने गुस्से व शक की स्थिति में अपनी पत्नी की हत्या कर दी। अपराध के बाद उसने सबूत छिपाने के उद्देश्य से शव को एक खुले नाले में फेंक दिया।

    यह भी पढ़ें- सैलून संचालक की हत्या कर लाश लगाई थी ठिकाने, अब दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े दो हत्यारे

    पुलिस ने तत्परता से विष्णु शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान आसपास लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें स्पष्ट दिखाई देता है कि आरोपी अपनी पत्नी श्वेता के शव को कंधे पर उठाकर नाले की ओर जा रहा है। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।