Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरपोर्ट पर 45 लाख मूल्य के सोने के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 19 Nov 2019 06:15 AM (IST)

    आइजीआइ एयरपोर्ट पर कस्टम ने 45 लाख मूल्य के सोने के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। अलग-अलग मामले में दबोचे गए आरोपितों ने जूसर मशीन ब्लूटूथ स्पी ...और पढ़ें

    Hero Image
    एयरपोर्ट पर 45 लाख मूल्य के सोने के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : आइजीआइ एयरपोर्ट पर कस्टम ने 45 लाख मूल्य के सोने के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। अलग-अलग मामले में दबोचे गए आरोपितों ने जूसर मशीन, स्पीकर और संवेदनशील अंगों में सोने के टुकड़े छिपा रखे थे, सभी आरोपित भारतीय हैं। धरा गया एक आरोपित सात बार में दो करोड़ रुपये से ज्यादा का सोना और विदेशी मुद्रा की तस्करी कर चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइजीआइ एयरपोर्ट कस्टम के एडिशनल कमिश्नर डा. अमनदीप सिंह ने बताया कि 14 नवंबर को एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान दुबई से आइजीआइ एयरपोर्ट पर आई थी। इससे उतरा एक संदिग्ध भारतीय तस्कर एयरपोर्ट से बाहर निकलने की जुगत में था। तभी कस्टम अधिकारियों ने उसे दबोच लिया। यात्री ने अपने साथ जूसर मशीन व ब्लूटूथ स्पीकर ले रखा था। तलाशी में जूसर मशीन के मोटर और ब्लूटूथ के स्पीकर से 462 ग्राम सोना बरामद हुआ। सोने की कीमत करीब 16 लाख रुपये है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह पहले भी सात बार में विदेश से करीब दो करोड़ का सोना और विदेशी मुद्रा की तस्करी कर भारत ला चुका है। अन्य मामले में कस्टम ने 16 नवंबर को दो तस्करों को दबोचा, ये दोनों एयर इंडिया की उड़ान से बैंकाक से दिल्ली आए थे। इसमें एक यात्री के पास से 870 ग्राम भार के सोने के चार टुकड़े बरामद हुए। उसने सोने के दो टुकड़े काले रंग की टेप में, जबकि दो टुकड़े अपने संवेदनशील अंगों में छिपा रखे थे। बरामद सोने की कीमत 29.56 लाख रुपये है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसके साथी तस्कर ने उक्त सोना उसे दिया था। इसके बाद कस्टम अधिकारियों ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। कस्टम अधिकारी गिरोह के अन्य लोगों की जानकारी जुटा रहे हैं।