Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए बन गया लुटेरा

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jul 2015 08:46 AM (IST)

    दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुख्यात बदमाश नवीन यादव उर्फ झूरी (26) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, नवीन गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट देने के लिए लूटपाट व उगाही जैसी वारदातों को अंजाम देने लगा। उसपर लूटपाट व उगाही जैसे चार मुकदमे दर्ज हैं, जिन्हें सुलझा लिया

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुख्यात बदमाश नवीन यादव उर्फ झूरी (26) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, नवीन गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट देने के लिए लूटपाट व उगाही जैसी वारदातों को अंजाम देने लगा। उसपर लूटपाट व उगाही जैसे चार मुकदमे दर्ज हैं, जिन्हें सुलझा लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संयुक्त पुलिय आयुक्त रविंद्र यादव ने बताया कि नवीन रोहिणी नॉर्थ थाने का घोषित बदमाश है। सूचना मिली थी कि नवीन रोहिणी सेक्टर-चार में स्थित एमसीडी कॉलोनी में आने वाला है। मौके से पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा। उसके पास से एक .32 बोर की पिस्तौल और दो राउंड गोलियां बरामद हुई, जिसके चलते क्राइम ब्रांच के थाने में उसपर आ‌र्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।
    पूछताछ में पता चला कि कुछ समय पहले उसने रोहिणी सेक्टर-तीन में एक फाइनेंसर की कार पर गोली चला दी थी। रोहिणी सेक्टर-पांच में भी वह एक प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में गोली चला चुका है। ऐसा करने के पीछे उसका मकसद लोगों के मन में अपने लिए डर पैदा करना था, ताकि वे आसानी से उसे उगाही की रकम दे सकें।

    पुलिस के मुताबिक, वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ही किराये पर रह रहा था, जबकि इलाके के आसपास रहने वाले लोगों को उसने बताया था कि वह अपनी पत्नी के साथ रह रहा है।