Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोगी गिरोह के लिए वसूलता था रंगदारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 31 Jul 2018 10:46 PM (IST)

    बबलू हरियाणा के कुख्यात बदमाश अशोक प्रधान के माध्यम से जितेंद्र गोगी गिरोह से जुड़ा हुआ था। वह गोगी के लिए बवाना, शाहबाद डेरी व नरेला इलाके में उद्यमियों से रंगदारी वसूल करता था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बबलू गोगी गिरोह के बदमाशों को हथियार कारतूस आदि आपूर्ति करता था। सूत्रों ने बताया कि उसका अपने गांव के ही नीरज बवाना गिरेाह से जुड़े प्रवेश से अदावत थी। दोनों कई बार एक दूसरे पर गोलियां चला चुके थे। बबलू ने नीरज बवाना के इलाके में वसूली करनी शुरू कर उसे चुनौती दी थी

    Hero Image
    गोगी गिरोह के लिए वसूलता था रंगदारी

    गैगवार : साइड स्टोरी जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली : बबलू हरियाणा के कुख्यात बदमाश अशोक प्रधान के माध्यम से जितेंद्र गोगी गिरोह से जुड़ा हुआ था। वह गोगी के लिए बवाना, शाहबाद डेयरी व नरेला इलाके में उद्यमियों से रंगदारी वसूला करता था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बबलू गोगी गिरोह के बदमाशों को हथियार कारतूस आदि आपूर्ति करता था। सूत्रों ने बताया कि उसका अपने गांव के ही नीरज बवाना गिरोह से जुड़े प्रवेश से अदावत थी। दोनों कई बार एक दूसरे पर गोलियां चला चुके थे। बबलू ने नीरज बवाना के इलाके में वसूली शुरू कर उसे चुनौती दी थी। वहीं, एक बार उसने टिल्लू गिरोह के सदस्यों को हथियार देने से मना कर दिया था। चूंकि, नीरज और टिल्लू गिरोह ने हाथ मिला लिया है। इसलिए माना जा रहा है कि इस हत्याकांड में दोनों का हाथ हो सकता है। पुलिस अधिकारियों का यह मानना है कि 16 मार्च को पीतमपुरा पावर हाउस के पास गोगी गिरोह के मोनू नेपाली को टिल्लू गिरोह के जिन बदमाशों ने हत्या की थी। उन्हीं बदमाशों ने ही बबलू की हत्या की है। मोनू नेपाली की हत्या में अमित उर्फ दबंग व विकास उर्फ आलू का नाम सामने आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    --------------

    पूर्व में हुई गैंगवार की घटनाएं :

    5 नवंबर 2017- अलीपुर इलाके में गोगी गिरोह से जुड़े स्कूल शिक्षक अंकित की गोली मारकर हत्या।

    20 नवंबर 2017- स्वरूप नगर इलाके में नगर निगम स्कूल के पास टिल्लू गिरोह से जुड़े स्कूल शिक्षक दीपक बालियान की हत्या।

    15 जनवरी 2018- प्रशांत विहार में गोगी गैंग ने टिल्लू गैंग के रवि भारद्वाज की हत्या।

    16 मार्च 2018- पीतमपुरा में टिल्लू गैंग ने गोगी गिरोह के सदस्य मोनू मान की हत्या।

    29 मई- तीसहजारी कोर्ट में पेशी के लिए गोगी गिरोह के दिनेश कराला को गोली मारी।

    18 जून- बुराड़ी इलाके में जितेंद्र गोगी गिरोह के हमले में चार की मौत, मरने वालों में दो राहगीर भी शामिल थे।