Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झुग्गियों में लगी आग, कोई हताहत नहीं

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 08 Jun 2020 09:34 PM (IST)

    जागरण संवाददाता पूर्वी दिल्ली कल्याणपुरी इलाके में सोमवार दोपहर में झुग्गियों में आग लग गइ

    झुग्गियों में लगी आग, कोई हताहत नहीं

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : कल्याणपुरी इलाके में सोमवार दोपहर में झुग्गियों में आग लग गई। सूचना पर दमकल की करीब दस गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। छह गाड़ियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। इसमें करीब दस झुग्गियां जल गईं। दरअसल यहां पर कबाड़ का काम होता है। आग कबाड़ में ही लगी थी। इसकी जद में झुग्गियां आ गईं। गनीमत रही कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दिन में करीब चार बजे आग की सूचना मिली। पुलिस टीम के साथ दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। लोग अपने सामान निकालने की कोशिश में जुटे हुए थे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें दूर किया। इसके बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। दरअसल यहां पर कूड़ा बीनने वाले भी काफी संख्या में रहते हैं। आसपास की कूड़े को जमा किया जाता है। साथ में कबाड़ की कुछ दुकानें हैं। स्थानीय लोगों ने इसमें साजिश की आशंका जताई है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।