Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सफाई विभाग में फर्जी कर्मचारियों का मामला आया सामने, केस दर्ज

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 29 Nov 2018 10:10 PM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली नगर निगम पश्चिमी जोन के सफाई विभाग में फर्जी कर्मचारी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस से की गई आधिकारिक शिकायत में कहा गया है कि कुछ ...और पढ़ें

    Hero Image
    सफाई विभाग में फर्जी कर्मचारियों का मामला आया सामने, केस दर्ज

    गौतम कुमार मिश्रा, पश्चिमी दिल्ली

    दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के पश्चिमी जोन के सफाई विभाग में फर्जी कर्मचारियों का मामला प्रकाश में आया है। राजौरी गार्डन थाने में निगम पश्चिमी जोन के सहायक आयुक्त की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया है कि कुछ कर्मचारी फर्जी स्थानांतरण पत्र तैयार करने के बाद, विभिन्न वार्डो में ड्यूटी कर रहे थे। स्थानांतरण पत्र में अधिकारी के हस्ताक्षर भी फर्जी पाए गए है। आशंका है कि एक पूरा गिरोह है, जो सफाई विभाग में अपनी घुसपैठ किए हुए है। फिलहाल, राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायत के अनुसार, निगम के पर्यावरण प्रबंध सेवा विभाग के अंतर्गत सफाई विभाग आता है। इसमें कुछ कर्मचारी अपनी सेवाएं देने के लिए स्थानांतरण पत्र लेकर आए। जांच के दौरान, स्थानांतरण पत्र में जिस अधिकारी के हस्ताक्षर थे, वह फर्जी पाए गए। अभी करीब एक दर्जन ऐसे लोगों का पता चला है। पत्र में वार्ड संख्या-13 से वार्ड संख्या-21, 22 व वार्ड संख्या-28 में स्थानांतरण की बात कही गई थी। पत्र में जिस आदेश संख्या का जिक्र था, वह भी फर्जी पाया गया।

    सूत्रों के अनुसार, जिनके स्थानांतरण पत्र फर्जी पाए गए हैं, उन्होंने ड्यूटी के दौरान कई महीने का वेतन भी सरकारी खजाने से उठा लिया है। जांच में सारी बात सामने आने के बाद पुलिस में शिकायत दी गई है। आशंका है कि मामले की छानबीन गहराई से होने पर कर्मचारियों की संख्या 100 तक पहुंच सकती है।

    बता दें कि निगम के सफाई विभाग में फर्जी कर्मचारियों की तैनाती की आशंका सामने आती रही है। अक्सर निगम से की जाने वाली शिकायतों में लोगों का आरोप रहता है कि उनके यहां जितने कर्मचारी की संख्या बताई जाती है, उतने ड्यूटी पर कभी नजर नहीं आते हैं। यह बात कई बार पार्षदों की ओर से भी संबंधित जोन की वार्ड कमेटी की बैठकों में भी उठाई जाती रही है।