Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दादा-दादी नहीं पचा पा रहे 'हत्यारे' पोते का खुलासा, कबूली है मां-बहन के कत्ल की बात

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 11 Dec 2017 12:10 PM (IST)

    पूछताछ में उसने बताया था कि मां पढ़ाई का दबाव बनाती थी और बहन मनिकर्णिका को उससे ज्यादा घरवाले प्यार करते थे।

    दादा-दादी नहीं पचा पा रहे 'हत्यारे' पोते का खुलासा, कबूली है मां-बहन के कत्ल की बात

    नोएडा (जेएनएन)। गौर सिटी सोसायटी दो के 11वीं एवेन्यू में हुई मां-बहन की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए घर के इकलौते बेटे ने पूरी कहानी सबसे पहले अपनी बुआ को सुनाई थी। बेटे की कहानी सुनने के बाद बुआ के आंसू निकल पड़े थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी बेटे के दादा सुरेश अग्रवाल व दादी मधुर अग्रवाल को अब भी यह विश्वास नहीं हो रहा है कि उनका पोता ऐसा कर सकता है। पोते की बताई कहानी पर दादा-दादी चाह कर भी विश्वास नहीं कर पा रहे है। पोते का 14 फरवरी को जन्मदिन होता है, वह आगामी जन्मदिन पर अपने दादा से स्टाइलिश घड़ी उपहार में लेने वाला था।

    दादा-दादी व घर के अन्य परिजन बेटे के दिमाग को कभी भांप ही नहीं पाए कि वह ऐसा भी कर सकता है। पत्नी-बेटी की हत्या के बाद कारोबारी पिता सुरेश अग्रवाल पर पहाड़ टूट पड़ा है। वह यह नहीं समझ पा रहे है कि वह पत्नी-बेटी की मौत की लड़ाई लड़े या फिर अपने बेटे की पैरवी करें। उनके लिए यह समय बेहद मुश्किल भरा है।

    उल्लेखनीय है कि बिसरख कोतवाली क्षेत्र के गौर सिटी सोसायटी की 11वीं एवेन्यू में रहने वाली मां अंजलि व उनकी बेटी मनिकर्णिका की चार दिसंबर की रात हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद पुलिस ने आठ दिसंबर को बनारस से हत्या के आरोप में अंजलि के 16 वर्षीय बेटे को गिरफ्तार किया था।

    पुलिस पूछताछ में उसने बताया था कि मां पढ़ाई का दबाव बनाती थी और बहन मनिकर्णिका को उससे ज्यादा घरवाले प्यार करते थे। इस वजह से उसने दोनों की हत्या कर दी थी।

    हत्या से पहले मां-बेटी व बेटा तीनों लिफ्ट से साथ में जाते हुए दिख रहे थे। उस दौरान बहन-भाई के बीच हंसी मजाक भी हो रहा था, लेकिन बेटे की दिमाग में दोनों की हत्या की योजना है यह परिवार वाले नहीं भांप सके। मां-बेटी को नहीं पता था कि चार दिसंबर की रात उनकी अंतिम रात होगी।

    चार महीने पहले खरीदा था फ्लैट

    गौर सिटी सोसायटी दो की 11वीं एवेन्यू में सौम्य अग्रवाल ने चार महीने पहले ही फ्लैट खरीदा था। इससे पहले नोएडा में परिवार के साथ रहते थे। उनका टाइल्स का कारोबार है।

    मुजफ्फरनगर के मोरना के रहने वाले सौम्य बेटा-बेटी को उच्च शिक्षा दिलाने व भविष्य संवारने के लिए दिल्ली एनसीआर की पॉश सोसायटी में शिफ्ट हुए थे, लेकिन जिस तरह से मां-बेटी की हत्या हुई, उससे उनके सपनों को गहरा झटका लगा है।

    comedy show banner
    comedy show banner