बुजुर्ग दंपत्ति को पहले ट्रक ने मारी टक्कर फिर वैन ने पत्नी को कुचला
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : मंदिर से लौट रहे स्कूटी सवार एक बुजुर्ग दंपत्ति को पीछे से ट्रक चालक और सामने से एक रिकवरी वेन द्वारा टक्कर मारने का ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : मंदिर से लौट रहे स्कूटी सवार एक बुजुर्ग दंपत्ति को पीछे से ट्रक चालक और सामने से एक रिकवरी वेन की ओर से बुधवार को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। घटना में महिला की मौत हो गई है, जबकि महिला के पति बुरी तरह घायल हैं। मृतक महिला की पहचान जनकपुरी डी-ब्लॉक निवासी ऊषा गर्ग (55) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने ट्रक चालक ¨पटू ¨सह (28) व रिकवरी वेन चालक बृजेश पाल को गिरफ्तार कर लिया है। हरिनगर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
शिकायत के दौरान मुकेश गर्ग (61) ने बताया कि वे डिफेंस सर्विस से सेवानिवृत्त है। बुधवार को सुबह करीब 11 बजे वे अपनी पत्नी को स्कूटी पर बिठाकर संतोषी माता मंदिर, हरिनगर से लाजवंती चौक होते हुए वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही उन्होंने माता शांति देवी वाले मार्ग को पार किया, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। इसके कारण वे और उनकी पत्नी स्कूटी समेत नीचे गिर गए। ट्रक चालक ने उनकी पत्नी पर ट्रक के आगे वाले पहिए चढ़ा दिए। इसी दौरान उल्टी दिशा में लाजवंती चौक की तरफ से तिलक नगर जेल रोड की तरफ आ रही स्ट्रीट लाइट रिकवरी वेन ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। उसी वक्त घायल मुकेश ने चिल्लाना शुरू किया, जिसके बाद काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ को देख ट्रक चालक मौके से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक समेत रिकवरी वेन चालक को दबोच लिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और ऊषा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।