Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, बीमा पॉलिसी और रिफंड के नाम पर चूना लगा रहे 32 ठग गिरफ्तार

    Updated: Mon, 15 Dec 2025 07:45 PM (IST)

    दिल्ली के सराय रोहिल्ला में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है, जिसमें 3 सरगना समेत 32 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। ये गिरोह बीमा पॉलिसी और एजेंट कमीशन ...और पढ़ें

    Hero Image
    fake call center

    - गिरफ्तार आरोपितों में 23 महिला व छह पुरुष टेलिकालर भी शामिल
    - 45 मोबाइल फोन, एक लैपटाप, कस्टमर्स का बड़ा रिकार्ड और 3.5 लाख रुपये नकद बरामद


    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। उत्तरी जिले की सराय रोहिल्ला थाने की टीम ने एक फर्जी काॅल सेंटर का भंडाफोड़ किया है, जो आकर्षक इंश्योरेंस पालिसी और एजेंट कमीशन रिफंड के नाम पर लोगों को ठग रहा था। पुलिस टीम ने मामले में तीन सरगना समेत कुल 32 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरोह के सरगनाओं की पहचान काॅल सेंटर मालिक नजर अब्बास, सुपरवाइजर रवि और दूसरे सुपरवाइजर विक्की ठाकुर के रूप में हुई है। वहीं इनके अलावा 23 महिला छह पुरुष टेलीकाॅलर को भी गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से फर्जी पतों पर सिम कार्ड वाले 45 मोबाइल फोन, एक लैपटाप, कस्टमर्स का बड़ा रिकाॅर्ड और 3.5 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

    आरोपी निवेश के नाम पर ठगी करने के अलावा बंद हुई इंश्योरेंस पाॅलिसी, नई इंश्योरेंस पाॅलिसी पर बढ़िया स्कीम, एजेंट का कमीशन वापस करने जैसे लुभावने आफर देकर देशभर के लोगों को अपने जाल में फंसाते थे।

    वह अलग-अलग सोर्स के जरिए ग्राहकों का डाटा जुटाकर उनको काॅल करते थे। एक बार उनको जाल में फंसाने के बाद उनसे ठगी कर ली जाती थी। पुलिस इनसे पूछताछ कर गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

    उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक, नौ दिसंबर को सराय रोहिल्ला थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि शास्त्री नगर इलाके में इंश्योरेंस पाॅलिसी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का काॅल सेंटर चल रहा है। जानकारी जुटाने के बाद शास्त्री नगर में एक मकान पर छापेमारी कर वहां से सभी 32 आरोपियों को दबोचा गया।

    जांच के दौरान पता चला कि आरोपी नजर अब्बास फर्जी काॅल सेंटर चला रहा था। रवि व विक्की इनके यहां सुपरवाइजर हैं। दोनों नजर के साथ मिलकर फर्जी काल सेंटर चला रहे थे। काॅल सेंटर में टेलिकालर ग्राहकों को काल करके फंसा लेते थे। इसके बाद आगे रवि व विक्की को आगे की जिम्मेदारी सौंप दी जाती थी।

    इन लोगों की गिरफ्तारी से फिलहाल पांच शिकायतों का भंडाफोड़ हुआ है। आरोपी देशभर के लोगों के साथ ठगी कर रहे थे। पुलिस आरोपियों के गैंग खातों की पड़ताल कर इस बात का पता लगा रही है कि इन लोगों ने अब तक कितने रुपयों की ठगी की। पकड़े गए नजर, रवि और विक्की से पूछताछ कर मामले की छानबीन की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- 'महानगरों में लोगों की अपनी जीवनशैली, लेकिन गरीबों का क्या...' दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी