11 करोड़ की ठगी के आरोप में महिला गिरफ्तार
और हिदुजा लीलैंड फाइनेंस लिमिटेड से भी लोन ले रखा था। लोन की कुल राशि 11 करोड़ रुपये थी। इसमें उसके बेटे और परिवार के अन्य सदस्य गारंटर थे। उधर मुकदमा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :
दिल्ली पुलिस की ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) ने लोन लेकर 11 करोड़ की ठगी के आरोप में महिला को गिरफ्तार किया है। महिला दौलत राम नरेश कुमार, श्री श्याम बालाजी ट्रेडिग कंपनी और शौर्य फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की मालकिन है। किंग्सवे कैंप निवासी आरोपित ने फर्जी तरीके से एक ही जमीन को गिरवी रख चार संस्थानों से लोन लिया था। बाद में उसने लोन की किश्त तक नहीं भरी और भूमिगत हो गई। आरोपित समान तरीके से ठगी के तीन और मामले में शामिल है।
ईओडब्ल्यू के संयुक्त पुलिस आयुक्त डा. ओपी मिश्रा ने बताया कि इंडियाबुल्स हाउसिग फाइनेंस लिमिटेड के अधिकारियों ने 2014 में पुलिस एक महिला पर ठगी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई था। महिला ने पारिवारिक व्यवसाय के विस्तार के लिए 1.16 करोड़ रुपये का लोन लिया था। इसके लिए उसने किग्सवे कैंप स्थित मकान को गिरवी रखा था। लेकिन लोन लेने के बाद उसे एक भी किश्त नहीं चुकाई थी। शिकायत के बाद इस संबंध में लाजपत नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। बाद में इसकी जांच ईओडब्ल्यू को स्थानांतरित कर दी गई थी।
पुलिस ने जांच में पाया कि महिला ने उक्त संपत्ति को फर्जी दस्तावेज के आधार पर गिरवी रखकर सिडिकेट बैंक, ओबीसी बैंक, चोला मंडलम और हिदुजा लीलैंड फाइनेंस लिमिटेड से भी लोन ले रखा था। लोन की कुल राशि 11 करोड़ रुपये थी। इसमें उसके बेटे और परिवार के अन्य सदस्य गारंटर थे। उधर मुकदमा दर्ज होते ही आरोपित महिला फरार हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने पहले उसके आरोपित बेटे शंकर सिघल और आशीष सिघल को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, महिला की तलाश की जा रही थी। पुलिस की टीम ने 29 दिसंबर को मुख्य आरोपित महिला को भी धर दबोचा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।