Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनंद विहार रेलवे स्टेशन परिसर में इंजीनियर की कार में मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी

    Updated: Mon, 03 Nov 2025 12:39 PM (IST)

    दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन के परिसर में एक इंजीनियर का शव उसकी कार में मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मौत का कारण अभी अज्ञात है, पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों कोणों से जांच कर रही है।

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। आनंद विहार रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे के इंजीनियर की कार में संदिग्ध हालत में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जावेद (28) के रूप में हुई है। वह मूलरूप से बिहार के पूर्णिया जिले के गांव बकरा का रहने वाले थे। जीआरपी ने संदिग्ध हालत में मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रारंभिक जांच में कार में फंसने व दम घुटने के चलते मौत की बात सामने आ रही है। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है। स्वजन शव लेकर बिहार रवाना हो गए। पुलिस का कहना है कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ हो पाएगा। रेलवे पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर शाम आनंद विहार रेलवे यार्ड में खड़ी कार में एक शव मिलने की सूचना मिली।

    मौके पर पहुंची पुलिस टीम को कार के गेट खोलने वाले लीवर अंदर से टूटे मिले। मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था। जांच में पता चला कि कार रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) की है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में रेलवे अधिकारी शुक्रवार सुबह 10:49 बजे कार खड़ी करके उसे बिना लॉक किए अपने कार्यालय की ओर जाते दिखे।

    उसके बाद जावेद कार की ड्राइवर साइड का दरवाजा खोलकर अंदर घुसता दिखाई दिया और फिर वह पीछे की सीट पर चला गया। इसी बीच दोपहर में रेलवे अधिकारी का स्टाफ उनकी कार से लंच लेने आया और फ्रंट सीट पर रखे लंच बाक्स लेकर कार को लाक करके जाता दिखा दिया। इसके बाद दोपहर दो बजे से सवा तीन बजे तक जावेद लगातार कार के अंदर से निकलने की कोशिश करता रहा। फिर कोई हरकत कार के अंदर दिखाई नहीं दी।

    शाम करीब 5.34 बजे रेलवे अधिकारी जब कार लेकर निकलने के लिए पहुंचे तो पीछे के सीट पर शव मिला। इसके बाद मामले की सूचना जीआरपी को दी गई। जीआरपी ने आधार कार्ड से मृतक की पहचान जावेद के रूप में की। जांच में सामने आया कि जावेद की करीब पांच महीने पहले शादी हुई थी। उसके गांव में 11 नवंबर को मतदान होने वाला है। जिस वजह से वह अपने 31 अक्टूबर को बिहार जाने के लिए आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे थे।