Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोसायटियों के सैनिटाइजेशन पर है जोर : कमलजीत सहरावत

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 09 Jun 2020 10:17 PM (IST)

    कोरोना संकट के समय इलाके में सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया करीब ढाई महीने से चल रही है। इसमें निगम के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर भी इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है। कई इलाकों में ड्रोन से भी सैनिटाइज किया गया है। अब द्वारका बी वार्ड में ऐसी सोसायटियों को सैनिटाइज करने पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है जहां पर कोरोना संक्रमित मरीज हैं। वहां पर निगम कर्मी प्रतिदिन सैनिटाइज कर रहे हैं। इस दिशा में कर्मचारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। यह बात नेता सदन कमलजीत सहरावत ने कही।

    सोसायटियों के सैनिटाइजेशन पर है जोर : कमलजीत सहरावत

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : कोरोना संकट के समय इलाके में सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया करीब ढाई महीने से चल रही है। इसमें निगम के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर भी इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है। कई इलाकों में ड्रोन से भी सैनिटाइज किया गया है। अब द्वारका बी वार्ड में ऐसी सोसायटियों को सैनिटाइज करने पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है, जहां पर कोरोना संक्रमित मरीज हैं। वहां पर निगमकर्मी प्रतिदिन सैनिटाइज कर रहे हैं। इस दिशा में कर्मचारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। यह बात नेता सदन कमलजीत सहरावत ने कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए यह कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम उन सोसायटी में जाकर माइक के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है। वहीं, जहां पर संक्रमित मरीज हैं, उनके आसपास रहने वाले लोगों से घर से नहीं निकलने की अपील की जा रही है। इसके अलावा सैनिटाइज करने के दौरान निगमकर्मी को यह निर्देश दिए गए हैं कि पीपीई किट के साथ ही मास्क, फेश शिल्ड, ग्लव्स पहनें, जिससे कि वे सुरक्षित रहें। कार्य करने के दौरान कई निगम कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। ऐसे में कर्मचारियों का ध्यान रखना भी हमारी प्राथमिकता में शामिल है।