Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भावनाओं के प्रदर्शन का संदेशवाहक बने इमोजी

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 24 Aug 2018 11:06 PM (IST)

    फोटो संख्या- 23पीकेटी- 13, 14 - सोशल मीडिया पर युवाओं में खूब प्रचलित है इमोजी - 17 जुला ...और पढ़ें

    Hero Image
    भावनाओं के प्रदर्शन का संदेशवाहक बने इमोजी

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली : भावनाओं को जाहिर करने के लिए चित्र भी एक माध्यम होते हैं। इसी प्रकार आज के सोशल मीडिया के दौर में इमोजी शब्दों के लिए संदेशवाहक के रुप में प्रचलित हैं। यह देखने में छोटे चित्रों का प्रयोग हर कोई धड़ल्ले से कर रहा है, लेकिन युवाओं में यह अधिक प्रचलित है। एक वाक्य से लिखने से बेहतर लोग इसके प्रयोग को अधिक अपना रहे हैं। वैसे भी कहा गया है कि एक चित्र हजार शब्दों के बराबर होता है तो एक इमोजी भी एक वाक्य के बराबर तो जरूर होते हैं। सोशल मीडिया पर किसी के द्वारा लिखे गए कोट्स या चित्रों पर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए इसका खूब इस्तेमाल हो रहा है। इमोजी एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक चित्र है जो आपके चेहरे के भाव को एक छोटे से चित्र के द्वारा व्यक्त करता है। आज सोशल मीडिया में लगभग 2800 इमोजी हैं। इनका इस्तेमाल रोजाना हो रहा है। हमारे देश में सोशल नेटवर्किंग के जरिए लोग संवादों का भरपूर आदान-प्रदान करते हैं। इसमें कई भाषाओं में एक दूसरे से बातचीत के साथ ही विभिन्न तरह के इमोजी का भी प्रयोग करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि जापान में सबसे पहले शिगाटेका कुरिता नामक व्यक्ति ने इमोजी का आविष्कार किया और उसका सबसे पहले उपयोग भी किया। मौजूदा समय में यह पूरे विश्व में प्रचलित है। आधुनिक दौर में फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप, इंस्टाग्राम जैसे सोशल नेटवर्किंग साइटों पर यह इमोजी तेजी से संवाद करने का माध्यम बन गया है। कुछ इमोजी सबसे ज्यादा इस्तेमाल होते हैं, जिसमें हँसना, रोना, गुस्सा, सोना, नमस्ते, मारना, थप्पड़, कम खुशी, ज्यादा खुशी, मुंह बनाना और प्यार जाहिर करने के भी कई इमोजी हैं। इसके अलावा जन्मदिन मुबारक, खाने पीने से लेकर, वाहन, कपड़ों तक के इमोजी रोजाना प्रयोग किए जा रहे हैं। वर्जन

    मेरा पसंदीदा इमोजी गुस्से वाला है क्योंकि मुझे बहुत अधिक गुस्सा आता है। यह मेरे भाव को बिना कुछ लिखे व्यक्त कर देता है। अधिक बोलने से बेहतर है एक इमोजी भेज दो। यह काफी आसान होतो है।

    सबा नजपाल

    मुझे इमोजी के साथ मैसेज टाइप करना अच्छा लगता है। इससे संदेश भेजने वाले को समझने में आसानी होती है और हमें लिखने में भी समय कम लगता है।

    आकांक्षा

    इमोजी हमारी भावनाओं को व्यक्त करता है। इससे सामने वाले को हमारे मूड का पता चलता है। इसके प्रयोग न करने से सामने वाले को पता ही नही लगेगा कि हम मजाक के मूड में हैं या फिर गुस्से में।

    अंशिका शर्मा

    इमोजी के जरिये हम कम समय अपनी प्रतिक्रिया दे पाते हैं। हम किसी भी मनोदशा में हो परन्तु संदेश में रहे, इमोजी के माध्यम से अपने किसी भी भाव को व्यक्त कर देते हैं।

    महिमा शर्मा