Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम की बैठक में उठे सवाल, दो लाइसेंसिंग निरीक्षकों पर गिरी गाज

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 31 Aug 2018 09:33 PM (IST)

    निगम का सामान्य लाइसें¨सग विभाग पार्षदों की पैरवी पर तो टका सा जवाब दे देता था लेकिन वहीं जहां से¨टग हो जाती है वहां गाड़ियों को बिना पर्ची कटवाए ही छोड़ दिया जाता है। लाइसें¨सग के अधिकारी मनमानी करने पर उतारू हैं। जहां कार्रवाई की जरूरत है वहां कुछ नहीं होता लेकिन अस्पताल या नर्सिंग होम के सामने खड़ी गाड़ियों को जरूर उठा लिया जाता है। नगर निगम शाहदरा दक्षिणी जोन की बैठक

    नगर निगम की बैठक में उठे सवाल, दो लाइसेंसिंग निरीक्षकों पर गिरी गाज

    फोटो फाइल 31 ईएनडी 101 मुद्दा

    - सामान्य लाइसेंसिंग विभाग के खिलाफ पार्षदों ने शिकायतों की लगाई झड़ी

    - प्रशासनिक अधिकारी विनित गौतम के एक सप्ताह के कामकाज की होगी समीक्षा जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली :

    नगर निगम शाहदरा दक्षिणी जोन की बैठक में निगम पार्षदों ने सामान्य लाइसेंसिंग विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए। इस क्रम में पार्षद प्रशासनिक अधिकारी विनित गौतम और लाइसें¨सग निरीक्षकों पर जमकर बरसे। कहा कि पार्षदों की पैरवी पर विभाग टका सा जवाब दे देता था लेकिन जहां से¨टग हो जाती है वहां गाड़ियों को बिना पर्ची कटवाए ही छोड़ देता है। इसके बाद जोन उपायुक्त डॉ. बीएम मिश्रा ने दो लाइसें¨सग निरीक्षकों को निलंबित करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रशासनिक अधिकारी विनित गौतम के एक सप्ताह के कामकाज की समीक्षा कर तबादला करने की बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्षद व लाइसें¨सग समिति के चेयरमैन दीपक मल्होत्रा लाइसें¨सग विभाग की करतूतों से आहत दिखे। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुने हुए प्रतिनिधियों का विशेष महत्व होता है लेकिन लाइसें¨सग निरीक्षक व कुछ अधिकारी यह बात नहीं समझते हैं। सिर्फ बकरियों पर कार्रवाई से बात नहीं बनेगी, गड़ेरियों पर भी कार्रवाई जरूरी है। जब तक विभाग प्रमुख के खिलाफ सख्ती नहीं बरती जाएगी तब तक कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में नर्सिंग होम गई एक गर्भवती महिला की गाड़ी उठा ली गई और उसे जोन में घंटों बिठाकर रखा गया। अंत में शुल्क लेकर छोड़ा गया। विभाग के अधिकारी पार्षद के कहने पर भी उठाई गई गाड़ियों को छोड़ने में कानून का हवाला देते हैं लेकिन खुद दो गाड़ियां बिना शुल्क लिए छोड़ दी। उन्होंने इसके उदाहरण दिए।

    संदीप कपूर ने कहा कि गाड़ी उठाने पर अधिकारी पार्षदों की तो नहीं सुनते हैं लेकिन अपनी मर्जी से जरूर छोड़ देते हैं। इस तरह की शिकायत कई पार्षदों ने की। गुंजन गुप्ता ने कहा कि उनके इलाके में लाइसें¨सग निरीक्षक ललित शर्मा रेहड़ी पटरी वालों से जाकर यह कह रहे हैं कि अपने कागजात दिखाओ, मैडम ने ऐसा कहा है जबकि उनकी शर्मा से मुलाकात तक नहीं हुई है। गुप्ता ने यह भी शिकायत की कि संजय गुप्ता नामक लाइसें¨सग निरीक्षक उनके वार्ड क्षेत्र में रेहड़ियां लगवा रहा है। पार्षद हिमांशी पांडेय ने कहा कि वह लगातार ललिता पार्क में हुए अतिक्रमण की शिकायतें कर रहीं हैं लेकिन कुछ नहीं हो रहा है। यहां से गाड़ियां उठाई जाती हैं और उसे कुछ घंटों बाद छोड़ दिया जाता है। बैठक की अध्यक्षता कर रहीं जोन चेयरमैन कंचन महेश्वरी ने कहा कि यह गंभीर मामला है। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। जोन उपायुक्त ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी विनित गौतम को कामकाज में सुधार के लिए एक सप्ताह का वक्त दिया गया था, जो शनिवार को समाप्त हो रहा है। इसकी समीक्षा कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने निरीक्षक ललित शर्मा और संजय गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।