Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी ने रामप्रस्थ ग्रुप की 80 करोड़ की संपत्ति की कुर्क, फ्लैट खरीदारों से 1100 करोड़ जुटाकर हेराफेरी करने का आरोप

    Updated: Fri, 19 Dec 2025 07:17 PM (IST)

    ईडी ने रामप्रस्थ ग्रुप की 80.03 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। आरोप है कि ग्रुप ने फ्लैट खरीदारों से 1100 करोड़ रुपये जुटाकर हेराफेरी की। यह कार् ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर।

    गौरव सिंगला, नया गुरुग्राम। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के गुरुग्राम कार्यालय ने धन शोधन के एक बड़े मामले में मेसर्स रामप्रस्थ प्रमोटर्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड (आरपीडीपीएल) और उससे जुड़ी संस्थाओं पर बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने करीब 80.03 करोड़ रुपये मूल्य की चल और अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खरीदारों के धन का किया दुरुपयोग

    यह कार्रवाई 17 दिसंबर को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के तहत की गई। कुर्क की गई संपत्तियों में वाटिका ग्रुप, यूनिटेक ग्रुप और अन्य संबंधित संस्थाओं की चल-अचल संपत्तियां शामिल हैं। जांच में सामने आया है कि घर खरीदारों से एकत्र की गई राशि को परियोजनाओं में लगाने के बजाय अन्य कंपनियों और लेनदेन में भेज दिया गया।

    खरीदारों को समय पर नहीं दिया कब्जा

    ईडी ने यह जांच आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू), दिल्ली और हरियाणा पुलिस द्वारा दर्ज कई एफआईआर के आधार पर शुरू की थी। एफआईआर में आरोप है कि आरपीडीपीएल और उसके प्रमोटरों ने हजारों फ्लैट व प्लॉट खरीदारों को तय समय पर कब्जा नहीं देकर धोखा दिया। कई मामलों में 10 से 14 साल से अधिक का समय बीत चुका है।

    खरीदारों से लगभग 1100 करोड़ रुपये जुटाए

    जांच में पता चला कि आरपीडीपीएल ने वर्ष 2008 से 2011 के बीच गुरुग्राम के सेक्टर-37डी, 92, 93 और 95 में प्रोजेक्ट एज, स्काईज, राइज और रामप्रस्थ सिटी (प्लाटेड कालोनी) जैसी परियोजनाएं शुरू की थीं। इन परियोजनाओं में तीन-चार साल में कब्जा देने का वादा किया गया था। कंपनी ने करीब 2600 से अधिक घर खरीदारों से लगभग 1100 करोड़ रुपये एकत्र किए।

    21 जुलाई 2025 को किया था गिरफ्तार

    ईडी की जांच में यह भी सामने आया कि यह राशि परियोजनाओं को पूरा करने के बजाय कर्ज, एडवांस और जमीन सौदों के नाम पर समूह और गैर-समूह कंपनियों को ट्रांसफर कर दी गई। इस मामले में पहले ही ईडी ने आरपीडीपीएल के निदेशक और बहुसंख्यक शेयरधारक अरविंद वालिया और संदीप यादव को 21 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया था। दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। 

    कुर्क संपत्तियों का मूल्य करीब 866 करोड़ हुआ

    इससे पहले ईडी द्वारा की गई तलाशी और जब्ती की कार्रवाई में करीब 786 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क/जब्त की जा चुकी हैं। ताजा 80.03 करोड़ रुपये की कुर्की के साथ इस मामले में कुल कुर्क संपत्तियों का मूल्य अब करीब 866 करोड़ रुपये हो गया है। ईडी के अनुसार मामले में आगे की जांच जारी है।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में छाया घना कोहरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त; तीन दिन का आरेंज अलर्ट जारी