Arvind Kejriwal Arrest LIVE: CM केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, 24 मार्च को तत्काल सुनवाई की मांग
Arvind Kejriwal Arrested in Liquor Policy Case LIVE दिल्ली के मुख्यमंत्री छह दिनों की ईडी रिमांड पर हैं। आज से ईडी उनसे पूछताछ करेगी। ईडी की रिमांड पर जाने से पहले केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वह अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। इसके साथ ही मंत्री आतिशी ने एलान किया है कि वह आज सुबह 10 बजे ईडी के खिलाफ कुछ बड़े खुलासे करेंगी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Arvind Kejriwal Arrested in Liquor Policy Case LIVE आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को ईडी ने गिरफ्तार किया था जिसके बाद शुक्रवार को उन्हें एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया गया। यहां उन्हें अदालत ने छह दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया और अब 28 मार्च को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। केजरीवाल ने रिमांड पर जाने से पहले कहा था कि वह ही सीएम रहेंगे, पद से इस्तीफा नहीं देंगे। यहां पढ़ें 23 मार्च के पूरे दिन का अपडेट...
सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और 22 मार्च, 2024 को ट्रायल कोर्ट द्वारा पारित रिमांड के आदेश को दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष चुनौती दी है। केजरीवाल की दलील है कि गिरफ्तारी और रिमांड आदेश दोनों अवैध हैं और वह तुरंत हिरासत से रिहा होने के हकदार हैं। केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश से रविवार 24 मार्च को तत्काल सुनवाई की मांग की।
दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज कहते हैं, "आदर्श आचार संहिता लागू है। सभी पार्टियां प्रचार कर रही हैं और पुलिस हर दिन एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय के बाहर बैरिकेड लगाती है। न तो मंत्रियों और न ही पदाधिकारियों को आगे बढ़ने की अनुमति है। यह सिर्फ गुंडागर्दी है। हम चुनाव आयोग से इन अफसरों की शिकायत करेंगे। अगर इन अफसरों के पास लिखित आदेश नहीं है तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।"
दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "साफ है कि गुंडागर्दी चल रही है। कोई कानून-व्यवस्था नहीं है। आपने हमें पार्टी दफ्तर में जाने से रोक दिया है। आम आदमी पार्टी कैसे चुनाव लड़ेगी? पुलिस के पास किस कानून के तहत हमें नियंत्रित करने का अधिकार है? AAP के मंत्री पार्टी कार्यालय नहीं जा सकते। वे अपने आधिकारिक आवास पर भी नहीं जा सकते। हमने चुनाव आयोग से समय मांगा है। हम चाहते हैं कि चुनाव आयोग इस मामले पर एक तटस्थ एजेंसी के रूप में कार्रवाई करे।"
आतिशी ने ट्वीट किया- सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक, आदिल खान और मैं शांतिपूर्वक मेरे आवास की ओर जा रहे थे। हमें कार में देखकर, दिल्ली पुलिस हमारी कार रोक दी। ये कैसी तानाशाही है? अब विपक्षी नेताओं को उनकी पार्टी कार्यालय में नहीं मिलेगी इजाजत? अब हमें दिल्ली की सड़कों पर आजादी से घूमने की इजाजत नहीं मिलेगी?
Saurabh Bharadwaj, Durgesh Pathak, Adil Khan and myself were heading peacefully to my residence. After seeing us in the car, @DelhiPolice stopped our car.
— Atishi (@AtishiAAP) March 23, 2024
What kind of a dictatorship is this? Now opposition leaders won’t be allowed in their party office? Now we won’t be allowed… https://t.co/1uy6ulCUa5
दिल्ली की मंत्री आतिशी को पुलिस ने पार्टी ऑफिस जाने से रोका है। आतिशी ने एक्स पर लाइव आकर घटना को दिखाया। वह पुलिस से उलझी हुई हैं। वह कह रही हैं कि आप हमें पार्टी ऑफिस जाने से क्यों रोक रहे हैं। लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और कैंपेन करने से क्यों रोका जा रहा है।
— Atishi (@AtishiAAP) March 23, 2024
दिल्ली के शहीदी पार्क के पास आम आदमी पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ता और तमाम बड़े नेता प्रदर्शन कर रहे हैं। सभी सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सीएम भगवंत मान भी प्रदर्शनकारियों को संबोधित कर रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। आम आदमी पार्टी ने इसकी पुष्टि की है। बता दें, सुनीता केजरीवाल ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि मोदीजी की सत्ता के अहंकार ने दिल्ली के तीन बार के चुने सीएम को जेल भेज दिया।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल वीडियो के जरिए आज अपना बयान जारी कर सकती हैं। एक्साइज पॉलिसी मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है।
दिल्ली के शहीदी पार्क में आम आदमी पार्टी का आज प्रदर्शन है। इसके चलते कड़ी सुरक्षा के बीच आई कार्ड चेक कर लोगों को एंट्री दी जा रही है। आप ने घोषणा की थी कि 23 मार्च को शहीदी दिवस के मौके पर आप के तमाम बड़े नेता शहीदी पार्क में प्रदर्शन करेंगे। इसमें पंजाब सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे।
आप नेता जैस्मीन शाह ने कहा- अगर यही पैसा आम आदमी पार्टी को गए होते तो सभी नेता आज जेल में भेजा। शरद रेड्डी सबसे बड़ा किंगपिन है। बीजेपी को पता था कि ये सच्चाई सामने नहीं आएगी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के जरिए इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी सामने आई, तो उनकी भेद खुल गई।
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा- शरद रेड्डी को सिर्फ पीठ दर्द की वजह से जमानत मिल गई। वहीं उसके एक बयान पर सीएम को गिरफ्तार कर लिया गया। सौरभ भारद्वाज ने कहा- अरविंद फार्मा और उसकी दो सब्सिडियरी से बीजेपी को 50 करोड़ रुपये के इलेक्ट्रोरल बॉन्ड दिए गए। मनी ट्रेल सीधे बीजेपी की तरफ जा रहा है।
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा- शरद रेड्डी से केजरीवाल कभी नहीं मिले। शरद के बयान पर उसे जमानत मिली गई। शरद रेड्डी बताए कि मनी ट्रेल का पैसा कहा गया? आज मैं बताती हूं कि यह पैसा कहां गया। शरद रेड्डी ने बीजेपी को पैसा दिया। उसने अरविंदो फॉर्मेसी के जरिए इलेक्टोरल बॉन्ड से बीजेपी को चंदा दिया।
आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को लेकर शुक्रवार को दो मेट्रो स्टेशन बंद किए गए थे लेकिन उन्हें आज खोल दिया गया है। यह मेट्रो स्टेशन थे आईटीओ और लोक कल्याण मार्ग। इसके साथ ही आज सभी मेट्रो स्टेशन खुले हैं।
शनिवार सुबह एक मेडिकल टीम ईडी दफ्तर पहुंची और सीएम केजरीवाल का टेस्ट किया। यह रूटीन कार्रवाई के तौर हुआ।
#WATCH | A medical team leaves from the Enforcement Directorate (ED) office in Delhi.
— ANI (@ANI) March 23, 2024
CM Arvind Kejriwal has been sent to ED custody till March 28 in excise policy case. pic.twitter.com/O5p6IN3lru
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी आज सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। उन्होंने दावा किया है कि वह ईडी पर कुछ विस्फोटक खुलासे करने वाली हैं।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जिस दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में शराब नीति पेश की, उसी दिन से बीजेपी ने इसका विरोध शुरू कर दिया था और हमारा शुरू से ही यही रुख था कि यह शराब नीति निजी फायदे के लिए लाई गई है और इससे जनता को नुकसान होगा। अरविंद केजरीवाल ने जगह-जगह शराब की दुकानें खोलीं और युवाओं को नशे की लत में धकेल दिया।
Arvind Kejriwal Arrested Live Update: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज ये अरविंद केजरीवाल हैं, कल कोई और भी हो सकते हैं। यह सरकार किसी को नहीं बख्शेगी। दुनिया अरविंद केजरीवाल का समर्थन कर रही है। और जब वैश्विक स्तर पर इस तरह की चीजें होती हैं, तो क्रांतियां होती हैं और सरकारें पलट जाती हैं। 21 मार्च को केंद्र सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है। बीजेपी समर्थक भी हमारे पास आ रहे हैं और कह रहे हैं, अब तक सब ठीक था, लेकिन ये कुछ ज्यादा हो गया।
#WATCH | Arvind Kejriwal has been sent to ED custody till March 28 by the Delhi court.
— ANI (@ANI) March 22, 2024
AAP leader Saurabh Bharadwaj says, "... It is Arvind Kejriwal today, it can be someone else tomorrow. This government will spare no one... The world is supporting Arvind Kejriwal. And when… pic.twitter.com/HKVh6qTK3r
28 मार्च तक ईडी रिमांड पर भेजे जाने के फैसले पर आतिशी ने कहा कि हम बहुत सम्मानपूर्वक और विनम्रतापूर्वक अदालत के फैसले से असहमत हैं। 2 साल की जांच के बाद भी ईडी के पास कोई सबूत नहीं है। अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम रहेंगे। उनके सीएम न रहने पर कोई संवैधानिक रोक नहीं है।
Arvind Kejriwal ED Remand Live: करीब 3 घंटे की बहस के बाद दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ED रिमांड पर फैसला सुना दिया है। इस बार अरविंद केजरीवाल की होली ईडी की कस्टडी में बीतेगी। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी रिमांड पर भेज दिया है।
गोपाल राय ने कहा कि हमने कल 23 मार्च को नई दिल्ली में आईटीओ के पास शहीदी पार्क में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। आप के सभी विधायक, एमएलसी और आईएनडीआईए के नेता सुबह 10 बजे पार्क में पहुंचेंगे। हम देश को तानाशाही बनने से बचाने की शपथ लेंगे।
VIDEO | Here’s what AAP leader Gopal Rai (@AapKaGopalRai) said at a press briefing in New Delhi.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 22, 2024
“We have decided to protest at Shaheedi Park near ITO in New Delhi tomorrow on March 23. All AAP MLAs, MLCs, AAP post-holders and partners of INDIA bloc will reach the park at 10 am.… pic.twitter.com/Eqyb4sqNcT
आप नेता गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए आप 26 मार्च को प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेगी। साथ पार्टी कार्यकर्ता विरोध में होली नहीं मनाएंगे।
गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। केजरीवाल की दिल्ली शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तारी की है। इसके बाद अब आप नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में होली न मनाने का फैसला किया है।
दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि काफी देर के बाद अरविंद केजरीवाल के परिवार से मिले। हम शुरू से ही कह रहे हैं कि ये मामला झूठा है और इसका एकमात्र मकसद अरविंद केजरीवाल को रोकना है। ईडी ने अब तक क्या बरामद किया है? पार्टी का रुख है कि सीएम को इस्तीफा नहीं देना चाहिए। सीएम जहां भी होंगे, सरकार वहीं से चलेगी। हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है और कोई भी कानून नहीं कहता कि उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी सुनीता की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आपके 3 बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदीजी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ़्तार करवाया। सबको crush करने में लगे हैं। यह दिल्ली के लोगो के साथ धोखा है। आपके मुख्यमंत्री हमेशा आपके साथ खड़े रहें हैं। अंदर रहें या बाहर, उनका जीवन देश को समर्पित है।जनता जनार्दन है सब जानती है।"
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल और टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन दिल्ली में भारतीय चुनाव आयोग पहुंचे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा था कि आईएनडीआई के नेता आज चुनाव आयोग से मिलकर जानबूझकर निशाना बनाने और विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ आपत्ति जताएंगे।
Arvind Kejriwal ED Remand Live: करीब 3 घंटे की बहस के बाद ईडी रिमांड आवेदन पर अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। अदालत की तरफ से कुछ देर में फैसला सुनाया जाएगा। अरविंद केजरीवाल की तरफ से कोर्ट में तीन वकीलों ने दलीलें पेश की। वहीं ईडी ने कोर्ट में शराब घोटाले को लेकर कई बड़े दावे किए।
अरविंद केजरीवाल की तरफ से पेश हुए वकील रमेश गुप्ता ने कहा, "हमने कहा है कि यह एक अवैध गिरफ्तारी है और उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। वहीं विक्रम ने दलील दी कि कल तक हाई कोर्ट में ईडी का स्टैंड यह था कि हम सिर्फ पूछताछ करने के लिए बुला रहे हैं, गिरफ्तार करने की बात कभी नहीं की।
एएसजी: हाई कोर्ट ने केजरीवाल को कोई अंतरिम राहत नहीं दी है। सरकारी गवाह की विश्वसनीयता मुकदमे के दौरान की जांची जा सकती है। चेन आफ मनी ट्रेल का पता लगाने के लिए केजरीवाल के रिमांड की जरूरत है। बड़ी संख्या में डिजिटल एविडेंस मिटाए गए हैं और इसके कारण जांच एजेंसी को काफी परेशानी हुई है।
आम आदमी पार्टी के सभी विधायक और पार्षद पैदल मार्च करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल के परिवार से मिलने के लिए जा रहे हैं।
कायर तानाशाह के हर ज़ुल्म के ख़िलाफ़, पूरा AAP परिवार मज़बूती से डटा है 💪🏻‼️
— AAP (@AamAadmiParty) March 22, 2024
“AAP के सभी विधायक और पार्षद पैदल मार्च करते हुए, दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी के परिवार से मिलने के लिए जा रहे हैं।”#देश_केजरीवाल_के_साथ_है pic.twitter.com/jxyWzQESIA
केजरीवाल की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गुप्ता ने कहा कि बिना पर्याप्त सामग्री के रिमांड की मांग की नहीं की जा सकती है। आखिर किस आधार पर रिमांड मांगी जा रही है। पहला आरोप पत्र 2022 में दायर हुआ और 2 साल बाद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया।
Arvind Kejriwal Arrested Live Update: अरविंद केजरीवाल के वकील विक्रम ने कहा कि 12 जनवरी को ईडी ने कहा कि मुझे सीएम के बजाय व्यक्तिगत तौर पर बुलाया गया है और मुझे आरोपित नहीं बनाया गया है। आज ईडी ने रिमांड आवेदन में कहा कि केजरीवाल मुख्य साजिशकर्ता हैं। आपने पहले क्यों गिरफ्तार नहीं किया। चुनाव अचार संहिता लागू होने का इंतजार किया जा रहा था। 16 मार्च को चुनाव आचार संहिता लागू हुई और उसी दिन समन भेजा गया। किसी कानून को फॉलो किये बगैर मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया जा सकता है। हम रिमांड आवेदन का विरोध करते हैं।
दिल्ली हाई कोर्ट में केजरीवाल से इस्तीफा देने की मांग को लेकर एक पीआईएल दाखिल की गई है।हिंदू सेना (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत यादव ने दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका (पीआइएल) दायर की है।
अरविंद केजरीवाल की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता विक्रम चौधरी ने कहा कि आपराधिक न्याय प्रणाली ताक पर है। हाई कोर्ट से अंतरिम राहत नहीं मिलने के कुछ घन्टे में मेरे मुवक्किल को गिरफ्तार कर दिया गया। पहला समन अक्टूबर 2023 को दिया गया।
अभिषेक मनु सिंघवी: शरथ रेड्डी ने 9 नवम्बर 2021 पहले बयान में कहा कि उसने किसी को पैसे नहीं दिए और अगले दिन जांच में सहयोग नहीं करने के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया। रेड्डी ने केजरीवाल का नाम नहीं लिया। इसके कुछ महीने बाद उसने ईडी के पक्ष में बयान दिया और फिर रेड्डी को जमानत मिल गई और ईडी ने जमानत का विरोध नहीं किया। 16 सितंबर 2022 को राघव मगुंटा ने कहा कि वह अभिषेक बोइनपल्ली, बच्ची बाबू को नहीं जानता, लेकिन 26 जुलाई को दिए बयान में उसके कहा कि उसने बुच्ची बाबू को रिश्वत दी और एक महीने के अंदर राघव को जमानत मिल गई और ईडी ने इसका विरोध नहीं किया। इन बयानों के आधार पर ईडी केजरीवाल को कस्टडी लेना चाहती है।
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि गिरफ्तारी से पहले सामग्री और इसका कारण होना चाहिए। मजिस्ट्रेट कोर्ट को रिमांड देते समय गंभीरता से तथ्यों की जांच करनी होती है और वह पुलिस के बयानों पर कस्टडी में नहीं भेज सकता।
अरविंद केजरीवाल की तरफ से पेश हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि आपकी (ईडी) एक दिन सरकारी गवाह से डील हो जाती है और आप किसी को गिरफ्तार करने जाते हैं। सुप्रीम कोर्ट के कई निर्णय में सरकारी गवाह को सबसे अविश्वसनीय कहा गया है। भारत के 75 साल के इतिहास में पहली बार कोई सिटिंग मुख्यमंत्री गिरफ्तार हुआ है। उसकी पार्टी के चार बड़े नेता जेल में है। इस मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार करने की कोई जरूरत नहीं है। ईडी ने कहा कि कई लोगों को फायदा हुआ और रिश्वत ली गई, लेकिन आपको (ईडी) दिखाना होगा कि केजरीवाल इससे कैसे जुड़े हैं।
अभिषेक मनु सिंघवी: आप इस तरह से मेरे मुवक्किल (केजरीवाल) को गिरफ्तार या तलाशी नहीं कर सकते। एजेंसी के पास गिरफ्तारी की पावर है, लेकिन गिरफ्तारी की जरूरत भी को भी दिखाना चाहिए। एक सामान्य मामले के तौर पर देखें तो अगर आप किसी को गिरफ्तार करना चाहते तो आपको दिखाना होगा कि आप क्यों गिरफ्तार कर रहे हैं। मार्च 2024 में ही गिरफ्तारी क्यों?
एएसजी: आबकारी नीति के बदले रिश्वत लेना ही अपराध नहीं है, रिश्वत के बदले शराब कारोबारियों को फायदा पहुचना भी अपराध है। जांच में सामने आया है कि हवाला के जरिये 45 करोड़ रुपये गोवा भेजे गए थे। 100 करोड़ की रिश्वत देकर दक्षिण लॉबी को करीब 592 से 600 करोड़ का फायदा हुआ, यह भी अपराध का हिस्सा है।
एएसजी: मगुंटा रेड्डी ने बयान में कहा है कि वह आबकारी नीति के संबंध में केजरीवाल से मिला था। दो मौके पर रिश्वत का पैसा दिया गया। आबकारी नीति में फायदा लेने के बदले रिश्वत मांगी गई और ऐसा न करने पर नियम बदलने की बात कही गई।
एएसजी- इस मामले में केजरीवाल के करीबी विजय नायर शामिल रहे। पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया केजरीवाल से मिले थे और उन्हें नीति से जुड़ी फाइल दी थी। विजय नायर का संबंध यह है, वह केजरीवाल के पास घर मे रहते थे और उनका केजरीवाल के घर निरंतर जाना था। वह आप के मीडिया प्रभारी भी थे।
एएसजी- नई आबकारी नीति मामले में केजरीवाल मुख्य साजिशकर्ता में शामिल रहे हैं और इसके जरिये रिश्वत ली गई। रिश्वत की रकम का इस्तेमाल गोवा चुनाव में भी किया गया। केजरीवाल आबकारी नीति बनाई में अहम भूमिका निभाई थी
कोर्ट रूम के बाहर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने मीडिया को अंदर जाने से रोक दिया। इस पर मीडिया कर्मियों और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई।
ED Arrest kejriwal: मीडिया को कोर्ट रूम के बाहर रोका
— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) March 22, 2024
कोर्ट रूम के बाहर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने मीडिया को अंदर जाने से रोक दिया। इस पर मीडिया कर्मियों और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई। pic.twitter.com/oOKNJMG7q1
ईडी की टीम केजरीवाल को लेकर कोर्ट रूम पहुंची है। मामले में सुनवाई शुरू हो गई है। ईडी की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू, जोहेब हुसैन और नवीन मट्ठा को पेश हुए हैं। वहीं, वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी भी कोर्ट पहुंच चुके हैं।
Arrested Delhi CM Arvind Kejriwal produced before the court of Special Judge Kaveri Baweja in Rouse Avenue court https://t.co/FHG3j1qIN8
— ANI (@ANI) March 22, 2024
दिल्ली के सीएम अरविंद को ईडी की टीम पेशी के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट को लेकर पहुंची है। वहीं, केजरीवाल की तरफ से जिरह करने के लिए कोर्ट रूम में वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गुप्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता विक्रम चौधरी पहुंचे हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़ सकते हैं। कोर्ट रूम मीडिया और अधिवक्ताओं से खचाखच भरा है।
Arrested Delhi CM Arvind Kejriwal produced before the court of Special Judge Kaveri Baweja in Rouse Avenue court https://t.co/FHG3j1qIN8
— ANI (@ANI) March 22, 2024
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में मोहाली में आम आदमी पार्टी के विधायक, नेता और विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष ने प्रदर्शन किया।
राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के लिए ईडी की टीम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर कार्यालय से अदालत के लिए निकल चुकी है। कुछ देर में जांच एजेंसी केजरीवाल को कोर्ट में पेश कर 10 दिन की रिमांड की मांग करेगी। जिस गाड़ी में केजरीवाल को ले जाया गया उस पर काले रंग के पर्दे लगे हैं।
ईडी की ओर से कुछ देर में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसे लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। ईडी के मस्जिद वाले गेट के सामने पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए हैं। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। ईडी इसी गेट से अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ले जाएगी।
रामचरण अग्रवाल चौक पर दोनों तरफ की सड़कों पर बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया है। यहां भारी संख्या में अर्ध सैनिक बलों और पुलिस की तैनाती की गई है। किसी को भी आप मुख्यालय वाली सड़क पर नहीं जाने दिया जा रहा है। बीजेपी मुख्यालय के पास भी किसी को नहीं जाने दिया गया।
आइटीओ पर सामान्य तरीके से ट्रैफिक चल रहा है। चौराहे पर चारों तरफ की सड़कों पर 20 से 30 की टुकड़ियों में आप कार्यकर्ता जहां तहां पेड़ को छांव में खड़े हैं।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को दोपहर करीब 2:30 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस दौरान ईडी कोर्ट से दिल्ली सीएम को 10 दिनों की रिमांड पर भेजने की मांग करेगी।
डीडीयू मार्ग पर आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन लगभग समाप्त हो गया है। 2:30 बजे करीब मुख्यमंत्री को राउज एवेन्यू कोर्ट में लाया जाएगा, इसलिए यहां पर सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।
अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर अर्जी को वापस ले लिया है। उन्होंने निचली अदालत में मामले की सुनवाई के चलते ऐसा किया है। केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी को राउज एवेन्यू कोर्ट में मौजूद रहना है। इसलिए वे सुप्रीम कोर्ट में याचिका सुनवाई के वक्त पेश नहीं हो सकते। इसी वजह से ये याचिका वापस ली गई है। राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद सिंघवी पुन: सुप्रीम कोर्ट का रूख करेंगे।
Delhi CM Arvind Kejriwal withdraws from Supreme Court his plea against arrest by Enforcement Directorate.
— ANI (@ANI) March 22, 2024
Senior advocate Abhishek Manu Singhvi appearing for Arvind Kejriwal tells Supreme Court that Kejriwal is withdrawing the petition in the Supreme Court as it is clashing with… pic.twitter.com/ARcxfFPIO6
आइटीओ चौक पर आम आदमी पार्टी के कार्यकताओं के प्रदर्शन के दौरान मौके पर भीषण जाम लग गया।
चेन्नई में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ डीएमके नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में अपनी पार्टी के विरोध प्रदर्शन के दौरान डीएमके नेता दयानिधि मारन ने कहा, हम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा करते हैं।
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस संजीव खन्ना, एमएम सुंदरेश और बेला त्रिवेदी की विशेष पीठ आज ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करेगी।
आइटीओ पर प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी व सौरभ भारद्वाज को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस दौरान आइटीओ पर यातायात खुलवाया जा रहा है।
दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेना शुरू कर दिया है। मालूम हो कि आप कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से आइटीओ के लिए मार्च कर रहे हैं। आप कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर आइटीओ चौक जाम कर दिया है।
आईटीओ पर दिल्ली पुलिस ने चेतावनी दी है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों को यहां से चले जाने की अपील की है। पुलिस ने कहा कि नहीं तो हमें बल प्रयोग करना पड़ेगा। दिल्ली पुलिस के अधिकारी बार-बार यह कह रहे हैं कि यहां पर धारा 144 लागू है इसलिए तुरंत यहां से चल जाएं, यहां पर लोगों के इकट्ठा होने पर मनाही है।
आप नेता संजय सिंह के पिता भी डीडीयू मार्ग पर प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा को केवल आम आदमी पार्टी और झाड़ू से डर है दिल्ली की जनता से उनका कहना है कि उन्होंने तीन बार अरविंद केजरीवाल को चुना है और दिल्ली की जनता इसके लिए तारीफ के काबिल है।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रामचरण अग्रवाल चौक पर नारेबाजी शुरू कर दी है और साथ ही यहां पर पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, ईडी ऑफिस आने वाले मार्ग को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर दोनों तरफ से बंद कर दिया है। यहां पर सिर्फ मीडिया को आने की अनुमति दी जा रही है।
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भरद्वाज ने कहा कि दिल्ली के तीन बार के मुख्यमंत्री को केंद्र सरकार की ईडी ने गिरफ्तार किया है। कहा कि अंग्रेज भी न्यूनतम मानवीय मूल्यों का ध्यान रखते थे, इसका भी ध्यान नहीं रखा गया है। कल मैं भी वहीं था, मगर केंद्र सरकार ने इतनी नैतिकता गिरा दी है कि कल से उनके परिवार को किसी से नहीं मिलने दिया जा रहा है। यह केवल इसलिए किया जा रहा है कि उनके बूढ़े माता पिता और पत्नी व बच्चों के पास जाकर यह न कह सके कि वे उनके साथ है। केजरीवाल ईडी के पास हैं। हमें ईडी पर विश्वास नहीं है। ईडी से केजरीवाल की जान को खतरा है। यह बात मैं इसलिए कह रहा हूं कि जनता इस बारे में आवाज उठा सके।
सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी डीडीयू मार्ग पर स्थित भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन कर रही है। संजय सिंह के पिता भी आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे हैं।
डीडीयू मार्ग पर कई सरकारी दफ्तर हैं, ऐसे में आई कार्ड देखने के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है। आम लोगों का प्रवेश पूरी तरह बंद है। केवल जिनके दफ्तर हैं उन्हीं को आई कार्ड देखने के बाद जाने दिया जा रहा है अन्य लोगों की या आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की वीडियो मार्ग पर जाने पर पूरी तरह से मनाही है।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि दस बजे आप ने भाजपा मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने का एलान किया है। कार्यकर्ताओं को जल्द हिरासत में ले लिया जाएगा। पुलिस अधिकारी का कहना है कि कल के हालात को देखते हुए अधिक संख्या में आप कार्यकर्ताओं के ईडी मुख्यालय और भाजपा मुख्यालय के बाहर पहुंचने की संभावना कम है।
हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट, पीएम आवास, एचएम आवास, राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ और साउथ फॉन्टेन आदि सभी प्रमुख प्रतिष्ठानों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। पुलिस को शक है कि आप या विपक्ष के नेता कहीं भी हंगामा कर सकते हैं। नई दिल्ली को पुलिस छावनी में तब्दील कर किया गया है।
ईडी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लंच के बाद दो बजे कोर्ट में पेश कर दस दिन की रिमांड की मांग करेगी। इसे लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने सभी थाना पुलिस को निर्देश दिए हैं की वे अपने अपने इलाके में चौकसी रखें , गश्त करते रहें। नई दिल्ली में सबसे अधिक सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी पर कहा कि अरविंद केजरीवाल जी एक व्यक्ति नहीं एक विचार हैं। देश के लोगों से अपील है कि भाजपा की तानाशाही के खिलाफ एकजुट हों।
अरविंद केजरीवाल जी एक व्यक्ति नहीं एक विचार हैं। देश के लोगों से अपील है कि भाजपा की तानाशाही के खिलाफ एकजुट हों।#arvindkejariwal pic.twitter.com/KpTQNLkR7o
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) March 22, 2024
ईडी कार्यालय जाने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग कर रखी है। मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों के लिए किसी भी तरह की रोक नही है। गाड़ियों को चेकिंग के बाद आगे जाने दिया जा रहा है। अभी तक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी कार्यालय के अंदर हैं।
दिल्ली पुलिस की सलाह पर आईटीओ मेट्रो स्टेशन आज यानी 22 मार्च 2024 को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगा।
Service Update
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) March 22, 2024
On advice of Delhi Police, ITO Metro station will remain closed from 08:00 AM to 06:00 PM today i.e, 22nd March 2024.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को कल गुरुवार रात एक्साइज पॉलिसी मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार कर मुख्यालय लाए जाने के बाद आज आम आदमी पार्टी कार्यालय पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
#WATCH | Delhi: Security visuals from Aam Aadmi Party office after Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal was arrested by the ED in the Excice Policy Case last night and was brought to the ED Headquarters. pic.twitter.com/2qxePGZrKb
— ANI (@ANI) March 22, 2024
प्रवर्तन निदेशालय ने कल गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया। जिसके बाद आज आईटीओ पर बैरिकेडिंग की गई है।
#WATCH दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले के संबंध में गिरफ्तार किया। जिसके बाद आईटीओ पर बैरिकेडिंग की गई है। pic.twitter.com/94OrUZBF8G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2024
AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री अतिशी ने कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ अर्जी लगाई है। 22 मार्च को सुबह ही सुप्रीम कोर्ट में इसका जिक्र किया जाएगा। हम उम्मीद करते हैं कि इस देश का सुप्रीम कोर्ट इस देश के लोकतंत्र की रक्षा करेगा।
#WATCH | Delhi minister and AAP leader Atishi says, "We have put an application in the Supreme Court against the illegal arrest of Delhi CM Arvind Kejriwal. It will be mentioned in the Supreme Court tomorrow morning. We hope that the Supreme Court will protect democracy..." pic.twitter.com/hjhbEe9geF
— ANI (@ANI) March 21, 2024
AAP नेता गोपाल राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद एक लड़ाई शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि आप आज सुबह 10 बजे बीजेपी मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेगी। गोपाल राय ने कहा कि अगर भाजपा सोचती है कि वे आम आदमी पार्टी को खत्म कर सकते हैं और अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करके पूरे विपक्ष को धमकी दे सकते हैं, तो वे गलत हैं।
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि देश स्तब्ध है कि अदालत में मामला विचाराधीन होने के बावजूद आनन-फानन में दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि आज देश में इस बात का एलान हुआ है कि अगर भाजपा और उसकी सरकार के खिलाफ कोई बोलने की जुर्रत करेगा तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने करोड़ों लोगों का अपमान किया है। यह दिल्ली के दो करोड़ लोगों की गिरफ्तारी है। देश के संविधान से मोहब्बत करने वालों को गिरफ्तार किया गया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद ईडी की टीम मुख्यालय पहुंच गई है। यहां उनकी मेडिकल जांच कराई जाएगी। केजरीवाल को एक्साइज पॉलिसी मामले में गिरफ्तार किया गया है।
#WATCH | A medical team arrived at the Enforcement Directorate (ED) Headquarters.
— ANI (@ANI) March 21, 2024
Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal was arrested by the ED in the Excice Policy Case and brought to the ED Headquarters. pic.twitter.com/z13v27rywm
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी मुख्यालय लाया गया। बता दें कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार किया है।
#WATCH | Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal brought to the ED Headquarters.
— ANI (@ANI) March 21, 2024
Enforcement Directorate team arrested him in the Excice Policy Case. pic.twitter.com/iMSzw6QmgF
गिरफ्तारी के बाद ईडी की टीम अरविंद केजरीवाल को लेकर उनके घर से निकल गई है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम दिल्ली के मुख्यमंत्री को ईडी दफ्तर लेकर जाएगी। केजरीवाल को कल सुबह ईडी कोर्ट में पेश करेगी।
नई दिल्ली डीसीपी देवेश कुमार महला ईडी ऑफिस के बाहर पहुंचे। उन्होंने कंफर्म कर दिया है कि अरविंद केजरीवाल को ईडी कार्यालय में ही लाया जाएगा। इसी वजह से वह सुरक्षा व्यवस्था का जायजा करने मौके पर पहुंचे हैं।
अरविंद केजरीवाल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कल कोर्ट में ईडी पेश कर सकती है। गिरफ्तारी के बाद दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली पहुंचे। उन्होंने कहा आप हमारे गठबंधन की पार्टी है। कांग्रेस घबराती नही है, हम आप के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं
Rahul Gandhi on Arvind Kejriwal Arrest अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है। INDIA इसका मुंहतोड़ जवाब देगा।
Arvind Kejriwal Arrest Live Update: दिल्ली के मुख्यमंत्री की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल के वकील सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्रार के घर जा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल के वकील रजिस्ट्रार से तत्काल सुनवाई की मांग करेंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रही आप विधायक राखी बिड़ला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बता दें कि अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
#WATCH | AAP MLA Rakhi Birla detained by Delhi Police while protesting outside the residence of Delhi CM Arvind Kejriwal.
— ANI (@ANI) March 21, 2024
Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal was arrested by the Enforcement Directorate (ED) in the Excise policy case. pic.twitter.com/j8NEawWk8v
Delhi CM Arrest Live Update: अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को ईडी पीएमएलए कोर्ट में पेश करेगी। इस दौरान जांच एजेंसी पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल की हिरासत की मांग करेगी। बता दें कि 2 घंटे की छापेमारी और पूछताछ के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री को ईडी ने गिरफ्तार किया था।
Arvind Kejriwal Arrest Live Update: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखा, "हमने ईडी द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। हमने आज रात ही सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग की है।"
We have moved the Supreme Court for quashing the arrest of Delhi CM @ArvindKejriwal, by ED. We have asked for an urgent hearing by the Supreme Court tonight itself.
— Atishi (@AtishiAAP) March 21, 2024
Arvind Kejriwal Arrest Live दिल्ली की मंत्री आतिशी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ही मुख्यमंत्री रहेंगे। चाहे जेल से सरकार चलानी पड़ी तो चलाएंगे। आतिशी ने गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में केस फाइल करने की बात कही।
Arvind Kejriwal Arrest Live: करीब 2 घंटे की पूछताछ के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली हाई कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक से इनकार के बाद जांच एजेंसी ने गुरुवार की शाम को दिल्ली के मुख्यमंत्री के घर पहुंची थी।
अरविंद केजरीवाल के आवास पर ED की छापेमारी पर जदयू ने बयान आ गया। जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। अरविंद केजरीवाल ने ईडी के 9 समन को नजरअंदाज किया है।
Kejriwal Liquor Policy Case LIVE: प्रवर्तन निदेशालय की दिल्ली के मुख्यमंत्री के घर पर छापेमारी के बीच उनके वकील ने बयान दिया है। वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल आज रात सुप्रीम कोर्ट में सुरक्षा की याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग नहीं करेंगे।
Arvind Kejriwal will not seek urgent hearing on plea for protection in SC tonight, says senior advocate Abhishek Singhvi
— Press Trust of India (@PTI_News) March 21, 2024
आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता को केजरीवाल के आवास तक जाने नहीं दिया जा रहा है। आवास से काफी दूर पहले ही पुलिस में बैरिकेडिंग लगा दिया है। बड़ी संख्या में लोग माहौल को देखने के लिए भी आ गए हैं जिससे भारी भीड़ लग गई है।
ईडी की छापेमारी के पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति में घोटाला किया है, दिल्ली की जनता को लूटा है, दिल्ली को लूटने का काम किया है। इसलिए यदि आपने जनता को धोखा दिया है, चोरी की है, या भ्रष्टाचार किया है, तो इसका परिणाम भी आपका ही होगा। आपने इसके बहाने शराब नीति बदलने में चोरी और भ्रष्टाचार किया है, इसका जवाब आपको देना होगा।"
#WATCH | Delhi BJP President Virendra Sachdeva says, "Arvind Kejriwal has committed a scam in the liquor policy, looted the people of Delhi, done the work of looting Delhi. So if you have cheated the public, committed theft, or committed corruption, then its consequences are also… pic.twitter.com/jPJCbY4Vg8
— ANI (@ANI) March 21, 2024
अरविंद केजरीवाल के घर पर ईडी की छापेमारी के बीच करीब 2000 से अधिक दिल्ली पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों के जवान यहां पहुंच गए हैं। आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का भी यहां पहुंचना शुरू हो गया है। आप कार्यकर्ताओं ने भाजपा विरोधी नारे लगाना शुरू कर दिया है।

दिल्ली की महापौर ने कहा कि मामला कोर्ट में चल रहा है, अगली तारीख 22 अप्रैल तय की गई है। छापेमारी करने, गिरफ्तार करने, तलाशी लेने की इतनी जल्दी क्या थी? जिस तरह से यहां पुलिस तैनात की गई है, वह निंदनीय है। फोन जब्त होने से हमारा अरविंद केजरीवाल से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। आगे के इरादे जल्द ही स्पष्ट हो जाएंगे।
दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त कानून व्यवस्था रवींद्र सिंह यादव का कहना है कि ईडी से दिल्ली पुलिस को अलर्ट रहने को कहा गया था। इससे माना जा रहा की देर रात उन्हें हिरासत में लेकर ईडी अपने मुख्यालय लेकर चली जाएगी।
ईडी ने अरविंद केजरीवाल का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। मुख्यमंत्री के घर पहुंचे दिल्ली विधान सभा स्पीकर राम निवास गोयल ने कहा कि मनीष सिसौदिया को गिरफ्तार किया गया था लेकिन कुछ पता नहीं चला। अब तक 600 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वे चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल की आवाज को दबाना चाहते हैं और इसलिए उन्हें गिरफ्तार करना चाहते हैं। उधर मुख्यमंत्री आवास के बाहर आप कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया।
#WATCH | AAP workers stage protest outside the residence of Delhi CM Arvind Kejriwal.
— ANI (@ANI) March 21, 2024
Enforcement Directorate team is present at Arvind Kejriwals residence for questioning. pic.twitter.com/d13c09VGk7

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) मौजूद है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल के आवास पर मौजूद है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री के घर पर ईडी की टीम पहुंचने पर आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की बड़ी साजिश है।

दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को गिरफतार करने की तैयारी है। वहीं, दिल्ली के सीएम के आवासा पर धीरे-धीरे आप नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। उत्तरी दिल्ली के डीसीपी मनोज कुमार मीणा सहित एसीपी और कई थानों के एसएचओ मौके पर पहुंच गए।
दिन भर हाई कोर्ट में चली सुनवाई के बाद केजरीवाल को हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली। इसके बाद शाम को ईडी की टीम भारी पुलिस सुरक्षा के बीच सिविल लाइंस स्थित केजरीवाल के आवास पर पहुंच गई।