Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कूड़ा उठाने वाली एजेंसी पर पहली बार हुआ चालान, पूर्वी निगम ने लिया एक्शन

    कंपनी को जारी चालान में कहा गया है कि शाहदरा दक्षिणी जोन के गीता कालोनी के स्वामी गणेश दत्त मार्ग और लक्ष्मीनगर के रमेश पार्क में गंदगी पाई गई। इसे देखते हुए दो चालान जारी किए गए हैं।

    By Mangal YadavEdited By: Updated: Sun, 29 Aug 2021 03:31 PM (IST)
    Hero Image
    कूड़ा उठाने वाली एजेंसी पर पहली बार हुआ चालान

    नई दिल्ली [स्वदेश कुमार]। पूर्वी निगम क्षेत्र में घर-घर से कूड़ा उठाने की योजना का जिम्मा संभाल रही एजेंसी पर गंदगी को लेकर पहली कार्रवाई हो गई है। पिछले करीब डेढ़ साल से मेट्रो वेस्ट नामक एजेंसी के पास यह ठेका है। लेकिन सफाई व्यवस्था से विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष के भी कुछ पार्षद नाखुश हैं। सेवा शर्तों के मुताबिक कंपनी पर मई, 2021 तक कोई कार्रवाई नहीं होनी थी। इसके बाद भी कार्रवाई न होने से पार्षदों में नाराजगी बढ़ रही थी। इस बीच पहली बार शाहदरा दक्षिणी जोन ने एजेंसी पर कार्रवाई कर दी। दक्षिणी जोन के कार्यकारी अभियंता ने एजेंसी को दो चालान थमा दिए हैं। दोनों चालान दो-दो हजार रुपये के हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी को जारी चालान में कहा गया है कि शाहदरा दक्षिणी जोन के गीता कालोनी के स्वामी गणेश दत्त मार्ग और लक्ष्मीनगर के रमेश पार्क में गंदगी पाई गई। इसे देखते हुए दो चालान जारी किए गए हैं। निगम अधिकारियों के मुताबिक, गंदगी पाए जाने पर अधिकतम दो हजार रुपये का ही चालान किया जा सकता है।

    बता दें कि पिछले साल कंपनी को सालाना करीब 220 करोड़ रुपये में पूर्वी निगम का कूड़ा उठाने का जिम्मा सौंपा गया था। इसे लेकर सत्ता पक्ष विपक्ष के निशाने पर रहा है। विपक्ष का कहना है कि जो काम 70 से 80 करोड़ रुपये में हो रहा था, उसे 220 करोड़ रुपये में किया जा रहा है। लेकिन नतीजे निराशाजनक नहीं हैं। वार्डों में सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है। इस महीने की शुरुआत में शाहदरा दक्षिणी जोन की वार्ड समिति की बैठक में सत्ता के पार्षदों ने सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताई थी।

    इस पर चेयरपर्सन हिमांशी पांडेय ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि 15 अगस्त के बाद अगर एजेंसी का कामकाज ठीक नहीं हुआ तो चालान जारी करना शुरू कर दें। हिमांशी पांडेय के निर्देश पर ही निगम के अधिकारी अब वार्डों में सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। शाहदरा दक्षिणी जोन में सफाई व्यवस्था से सभी पार्षद नाराज हैं।

    जोन चेयरपर्सन हिमांशी पांडेय ने बताया कि पहले मेट्रो वेस्ट के अधिकारियों को चेतावनी दी थी। लेकिन कामकाज में सुधार नहीं हुआ। इस वजह से चालान जारी किया जा रहा है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।