Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Earthquake in Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके, जम्मू-कश्मीर था केंद्र

    By Jagran NewsEdited By: Pooja Tripathi
    Updated: Tue, 13 Jun 2023 04:45 PM (IST)

    Earthquake in Delhi NCR दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार दिन में भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि यह झटके इतने तेज नहीं थे जिसकी वजह से बहुत से लोगों को इसका पता भी नहीं चल सका।

    Hero Image
    दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Earthquake in Delhi NCR : दिल्ली-NCR में मंगलवार दोपहर को भूकंप आया। हालांकि लोगों को झटके महसूस नहीं हुए। इससे लोगों को भूकंप का अहसास नहीं हो पाया। इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में भूकंप मार्च महीने में आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी मिल रही है कि उत्तर-भारत के कई इलाकों जैसे पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा आदि के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

    न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 मापी गई है। वहीं इसका केंद्र जम्मू-कश्मीर का डोडा इलाका था।

    देखें जम्मू-कश्मीर के डोडा का वीडियो

    न्यूज एजेंसी एएनआई ने डोडा का एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें कितनी तेज भूकंप आया था ये देखा जा सकता है।

    श्रीनगर के स्थानीय नागरिक ने बताया बहुत डरावना था ये

    श्रीनगर के एक स्थानीय नागरिक का कहना है कि भूकंप आने पर स्कूली बच्चे डर गए थे। दुकान में जो लोग थे वो भी डर कर बाहर आ गए। यह बहुत डरावना था। यह भूकंप पिछले हफ्ते से भी ज्यादा तेज था। भूकंप दोपहर करीब 1:33 बजे आया था।

    नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के निदेशक ओपी मिश्रा क्या बोले

    जम्मू-कश्मीर के डोडा में 5.4 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया। भूकंप के झटके, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब और अन्य आसपास के राज्यों में भी महसूस किए गए। मुख्य भूकंप के बाद आने वाले झटके कम तीव्रता के हो सकते हैं।

    मार्च में दो दिन लगातार महसूस हुए थे भूकंप के झटके

    दिल्ली में एक बार भूकंप 21 मार्च और दूसरा 22 मार्च को आया था। 21 मार्च, 2023 रात 10.17 मिनट पर तेज झटके महसूस किए गए थे। इस दौरान भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में हिंदू कुश क्षेत्र था। भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई। इसके साथ ही 22 मार्च को दूसरे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई है। उस दौरान भूकंप से हल्के झटके लगे थे।

    comedy show banner
    comedy show banner