लाल किला पर दहन से पहले गिरा रावण, दो मजदूर जख्मी
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : लाल किला मैदान के परेड ग्राउंड स्थित श्री धार्मिक लीला कमेटी द्वारा आय
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : लाल किला मैदान के परेड ग्राउंड स्थित श्री धार्मिक लीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला में शनिवार दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से कुछ घटे पहले रावण का पुतला गिरने से अफरा-तफरी मच गई। लगभग 40 फीट ऊंचा रावण का पुतला अचानक गिर जाने से उसकी चपेट में आकर दो मजदूर जख्मी हो गए। उपचार के लिए दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें मामूली चोट आई है। घायलों की पहचान सीलमपुर निवासी मो. इकबाल और मो. जाकिर के रूप में हुई है। कोतवाली थाना पुलिस मामले की जाच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक हादसा दोपहर करीब 1.15 बजे हुआ। रावण का पुतला जिस बल्ली के सहारे खड़ा किया गया था वह अचानक टूट गई। बल्ली के टूटते ही पुतले को संतुलित रखने के लिए बांधी गई रस्सिया भी टूट गई और रावण का पुतला नीचे गिर गया। हालांकि, पुतले में लपेटे गए कागज नहीं फटे अन्यथा पुतले की मरम्मत करने में दिक्कत आती। आनन-फानन में क्रेन मंगवाकर पुतले को उठाकर फिर से खड़ा किया गया। जब तक पुतला दहन नहीं हो गया, क्रेन को एहतियातन वहीं खड़ा रखा गया।
बता दें कि श्री धार्मिक लीला कमेटी की तरफ से आयोजित दशहरा कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आए थे। दहन से कुछ घटे पहले रावण के पुतले का गिरना सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी चूक के रूप में देखा जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।