Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द्वारका में दुर्गा सप्तशती फाउंडेशन ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य' का दिया संदेश

    दुर्गा सप्तशती फाउंडेशन ने 20 जून को द्वारका के बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल में अपना चौथा वार्षिक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य' थीम पर आयोजित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य योग के माध्यम से व्यक्तिगत, सामाजिक और पर्यावरणीय कल्याण को बढ़ावा देना था। इसमें छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय निवासियों ने भाग लिया, जहां सामूहिक योगाभ्यास, बच्चों की प्रतियोगिता और सम्मान समारोह जैसी गतिविधियाँ हुईं। फाउंडेशन का लक्ष्य योग को हर घर तक पहुंचाकर स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करना है।  

    By Digital Desk Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 24 Jun 2025 04:19 PM (IST)
    Hero Image

    जागरण फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुर्गा सप्तशती फाउंडेशन ने 20 जून को द्वारका सेक्टर 12 स्थित बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल में अपने चौथे वार्षिक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया। इस वर्ष की थीम 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य' के अनुरूप, कार्यक्रम का उद्देश्य व्यक्तिगत, सामाजिक और पर्यावरणीय कल्याण के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए योग को बढ़ावा देना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण न्यू मीडिया का कम्युनिटी प्लेटफॉर्म, जागरण कनेक्ट, इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम के लिए डिजिटल मीडिया पार्टनर था। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 6:30 बजे दीप प्रज्वलन और स्वागत भाषण के साथ हुआ, जिसके बाद सम्मानित अतिथियों ने अपने प्रेरणादायी विचार साझा किए। इस अवसर पर छात्रों, शिक्षकों, स्थानीय निवासियों और योग के प्रति उत्साही लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

    आयोजन को सफल बनाने में दुर्गा सप्तशती फाउंडेशन की संस्थापक संध्या सिंह, निदेशक पारुल गुप्ता और अनन्या सिंह, संरक्षक प्रमिला मलिक, एसवीपी रविकांत शर्मा, श्री पीतांबरा सूर्य नारायण मंदिर के संस्थापक रोबिन शर्मा, बाल भवन स्कूल के निदेशक कुनाल गुप्ता और योग गुरु मनमोहन गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

    समारोह के दौरान सामूहिक योगाभ्यास, बच्चों के लिए एक योग प्रतियोगिता और एक सम्मान समारोह सहित कई गतिविधियां आयोजित की गईं। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया और योग में भाग लेने के लिए गैर-सरकारी संगठनों (NGO) के बच्चों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

    दुर्गा सप्तशती फाउंडेशन की संस्थापक, संध्या सिंह ने कहा, "हमारा लक्ष्य योग के प्राचीन अभ्यास को हर घर तक पहुंचाना और एक स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करना है। 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य' की थीम हमें याद दिलाती है कि हमारा स्वास्थ्य इस ग्रह के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है।

    आयोजकों ने सभी नागरिकों से "स्वस्थ जीवन और हरित पृथ्वी" का संकल्प लेने और इसे अपने दैनिक जीवन में अपनाने का आग्रह किया। दुर्गा सप्तशती फाउंडेशन के बारे में: दुर्गा सप्तशती फाउंडेशन एक गैर-लाभकारी संगठन है जो सामाजिक कल्याण, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा है। फाउंडेशन योग और अन्य पारंपरिक भारतीय प्रथाओं को बढ़ावा देकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है।