Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्गा पूजा को लेकर समितियों के साथ की बैठक: सौरभ भारद्वाज

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 20 Oct 2020 05:12 AM (IST)

    जागरण संवाददाता दक्षिणी दिल्ली कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस बार दुर्गा पूजा समितियों ने पूजन ...और पढ़ें

    Hero Image
    दुर्गा पूजा को लेकर समितियों के साथ की बैठक: सौरभ भारद्वाज

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस बार दुर्गा पूजा समितियों ने पूजन पंडाल नहीं लगाने का निर्णय किया है। ग्रेटर कैलाश के विधायक सौरभ भारद्वाज के साथ हुई मीटिग में ग्रेटर- कैलाश-2, चितरंजन पार्क, कालकाजी और अलखनंदा आदि की करीब 12 दुर्गा पूजा समितियों ने सोमवार को यह निर्णय लिया। पूजा कमेटियां धार्मिक कर्मकांड के लिए सांकेतिक रूप से कलश पूजन करेंगी, जिसमें कमेटी के ही 10-15 सदस्य शामिल होंगे। इसके अलावा विधायक ने जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस से आम लोगों की भीड़ को पूजा समितियों के क्षेत्र से दूर रखने के लिए बैरीकेड लगाने की अपील की है। पूजा समितियों के साथ हुई इस मीटिग में विधायक के अलावा स्थानीय एसडीएम, पुलिस अधिकारी और आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के बाद सौरभ भारद्वाज ने लोगों से भी अपील की कि वे इस बार सीआर पार्कआने से बचें क्योंकि पूजा समितियों के अलावा पंडाल में किसी और को जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हर बार लोग दूर-दूर से यहां पर पूजा देखने आते थे, लेकिन इस बार पूजा के लिए पंडाल नहीं सजाए गए हैं इसलिए लोगों को यहां आकर कोई फायदा नहीं होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें