Delhi News: दोस्त के साथ डिनर करके घर जा रही युवती को डंपर ने कुचला, दर्दनाक मौत
Delhi News युवती के शव की हालत देखकर उसका दोस्त मदद करने के बजाए स्कूटी लेकर भाग गया। आरोपित चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को शव के टुकड़ों को इकठ्ठा करने में आधे घंटे से ज्यादा का समय लगा।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। आनंद विहार इलाके में बुधवार देर रात डंपर ने स्कूटी सवार युवती को कुचल दिया। हादसा इतना विभत्स था कि युवती के शव के चिथड़े हो गए। हादसे के वक्त युवती अपने दोस्त के साथ डिनर करके घर जा रही थी। डंपर की टक्कर से युवती और उसका दोस्त उछलकर दूर जाकर गिरे। युवती के दोस्त को मामूली चोटें आईं।
युवती के शव की हालत देखकर उसका दोस्त मदद करने के बजाए स्कूटी लेकर भाग गया। आरोपित चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को शव के टुकड़ों को इकठ्ठा करने में आधे घंटे से ज्यादा का समय लगा। शव के पास पड़े एक बैग में मिले आधार कार्ड से युवती की पहचान विधि के रूप में हुई है। आनंद विहार थाना पुलिस प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है डंपर को कब्जे में लेकर आरोपित की तलाश कर रही है।
डंपर ने मारी स्कूटी में जोरदार टक्कर
विधि अपने परिवार के साथ कबूल नगर, शाहदरा में रहती थी। परिवार में पिता मुकेश कुमार, मां व अन्य सदस्य हैं। कपिल लूथरा नाम का युवक भी कबूल नगर में परिवार के साथ रहता है। पुलिस ने बताया कि विधि और कपिल कई वर्षों से एक दूसरे को जानते थे और अच्छे दोस्त थे। बुधवार रात को वह दोनों स्कूटी से बाहर डिनर करने के लिए गए थे, देर रात को दोनों घर लौट रहे थे। करीब 12:45 बजे जब वह आनंद विहार बस अड्डे से कुछ दूर आगे चले, तभी पीछे आ रहे डंपर ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। दोनों लोग स्कूटी से उछलकर कुछ दूर जाकर गिरे, रेत से भरे डंपर ने विधि को बुरी तरह से कुचल दिया। ट्रक के पहियों के नीचे आकर विधि के शव के शव के चिथड़े हो गए।
राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना
दोस्त के भाग जाने के बाद काफी देर तक युवती का शव सड़क पर पड़ा रहा। वहां से गुजर रहे एक वाहन चालक की नजर जब शव पर गई तो उसने मामले की सूचना पुलिस को दी।
सुबह थाने पहुंचा दोस्त
हादसे में जान गंवाने वाली युवती का दोस्त कपिल वीरवार सुबह आनंद विहार थाने पहुंचा। उसने पुलिस से कहा कि वह शव की हालत देखकर बुरी तरह से डर गया था, इसलिए वह वहां से भागकर अपने घर चला गया था।
घर में पसरा मातम
हादसे से युवती के घर में मातम पसरा हुआ है। स्वजन का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। परिवार ने मांग है कि आरोपित डंपर चालक को गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।