राजधानी कॉलेज में ओपन डेज कल
जासं, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला से जुड़ी जानकारी देने के
जासं, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला से जुड़ी जानकारी देने के लिए राजधानी कॉलेज में ओपन डेज आयोजित करेगा। रविवार सुबह दस बजे से कॉलेज में ओपन डेज का आयोजन किया जाएगा।
गौरतलब है कि डीयू ने 21 मई से 29 मई तक नॉर्थ कैंपस स्थित आर्ट्स फैकल्टी के सभागार में ओपन डेज का आयोजन किया, जिसके तहत प्रत्येक दिन दो सत्र आयोजित हुए, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों व अभिभावकों ने शिरकत की। नार्थ कैंपस में ओपन डेज की समाप्ति के बाद कॉलेजों में ओपन डेज आयोजित करने का क्रम शुरू हो गया है। इसके तहत 30 मई को कमला नेहरू कॉलेज और 31 मई को हंसराज कॉलेज में ओपन डेज आयोजित किया गया था। इसी कड़ी में सात जून तक विभिन्न कॉलेजों में ओपन डेज आयोजित किया जाना है। ओपन डेज की सूची
दिन कॉलेज
तीन जून - राजधानी कॉलेज
चार जून - श्री अरबिंदो कॉलेज
पांच जून - आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज और शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज
छह जून - जाकिर हुसैन कॉलेज
सात जून - श्री गुरु गोबिंद कॉलेज ऑफ कॉमर्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।