DU Admission 2025: डीयू ने पीजी काउंसलिंग राउंड-2 का परिणाम जारी, 3,012 को नई सीटें आवंटित
दिल्ली विश्वविद्यालय ने पीजी पाठ्यक्रमों के लिए काउंसलिंग के दूसरे राउंड का सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है, जिसमें 3,012 नए उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई हैं। कुल 3,847 उम्मीदवारों ने अपनी सीटें फ्रीज कर ली हैं। उम्मीदवार अपना परिणाम pgadmission.uod.ac.in पर देख सकते हैं और आवंटित सीट को 27 जून 2025 तक स्वीकार करना अनिवार्य है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग के दूसरे राउंड का सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस राउंड में कुल 3,012 नए उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई हैं।
हले राउंड में जिन अभ्यर्थियों को सीटें मिली थीं, उनमें से 1,032 ने अपनी पुरानी पसंद को फ्रीज किया, जबकि 1,310 अभ्यर्थियों को अपग्रेडेड सीटें मिली हैं। अब तक कुल 3,847 उम्मीदवारों ने अपनी सीटें फ्रीज कर ली हैं, यानी वे आगे की काउंसलिंग में हिस्सा नहीं लेंगे। वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लिया है, वे अपना परिणाम pgadmission.uod.ac.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करके देख सकते हैं।
राउंड-2 में सीट प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को 27 जून 2025 तक उस सीट को स्वीकार करना अनिवार्य है। सीट आवंटन प्रक्रिया: डीयू में पीजी कोर्स के लिए सीट आवंटन कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-पीजी) स्कोर पर आधारित होता है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों की कॉलेज, विभाग और प्रोग्राम की प्राथमिकताएं, सामाजिक श्रेणी और सीट की उपलब्धता को भी ध्यान में रखा जाता है।
महत्वपूर्ण तिथियां:
- दस्तावेज सत्यापन व प्रवेश स्वीकृति की अंतिम तिथि: 28 जून 2025
- प्रवेश शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 29 जून 2025
नोट: जो उम्मीदवार पहले राउंड में शामिल नहीं हो सके थे या आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके लिए विश्वविद्यालय द्वारा दो से चार जुलाई 2025 के बीच मिड-एंट्री विंडो खोली जाएगी, जिसमें वे नए सिरे से आवेदन कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।