Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीयू के दाखिले में कॉलेज नहीं कर पाएंगे मनमानी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 16 Jan 2018 09:10 PM (IST)

    - प्राचार्यो के क्रिया-कलापों पर रहेंगी दाखिला समिति की नजरें जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ल ...और पढ़ें

    Hero Image
    डीयू के दाखिले में कॉलेज नहीं कर पाएंगे मनमानी

    - प्राचार्यो के क्रिया-कलापों पर रहेंगी दाखिला समिति की नजरें

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

    दिल्ली विश्वविद्यालय में सत्र 2018-19 में दाखिला प्रक्रिया अप्रैल में शुरू करने के साथ ही छात्रों और अभिभावकों से आए फीड बैक के आधार पर दाखिले की व्यवस्था को पूरी तरह केंद्रीकृत करने की तैयारी है। यही नहीं दाखिला समिति की नजरें प्राचार्यो के क्रिया-कलापों पर रहेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमतौर पर कई मामलों में कॉलेज अपने हिसाब से नियम तय करते हैं और दाखिला प्रक्रिया में भी उनकी मनमानी की बातें सामने आई थीं, जिसकी शिकायत अभिभावकों ने डीयू के वरिष्ठ अधिकारियों से की थी।

    दाखिला समिति से जुड़े एक सदस्य का कहना है कि स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में हुए मेरिट से कम दाखिला मामले में कहीं न कहीं कॉलेज की भी जिम्मेदारी बनती है। हमारी कोशिश होगी कि पारदर्शिता रहे। कॉलेजों के प्राचार्यो को स्पष्ट निर्देश दिया जाएगा कि कटऑफ से किसी तरह की छेड़छाड़ न हो। कॉलेजों की कटऑफ पर डीयू की भी नजरें रहेंगी।

    उन्होंने बताया कि इसके अलावा केंद्रीय सर्वर से कितना दाखिला हुआ और कितनी सीटें खाली हैं, इसकी भी जानकारी डीयू को होगी। इसलिए कॉलेजों के मनमानी की संभावना न के बराबर है।

    डीयू में कैंपस प्लेसमेंट आज :

    नए साल में डीयू में सेंट्रल प्लेसमेंट सेल का पहला प्लेसमेंट 17 जनवरी को आयोजित होगा। इसमें हिस्सा लेने के लिए छात्र और कंपनियां दोनों ही रजिस्टर करवा सकती हैं। बुधवार को दो कंपनियां आएंगी। ज्ञात हो कि डीयू में सेंट्रल प्लेसमेंट सेल का पोर्टल साल भर खुला रहता है। डीयू में पढ़ने वाले छात्र इस पोर्टल पर जाकर रजिस्टर्ड कर सकते हैं। जो छात्र रजिस्टर्ड होते हैं, वही डीयू के कैंपस प्लेसमेंट में हिस्सा ले सकते हैं।